पहले पति के चेहरे पर लगाया ढेर सारा केक फिर पत्नी ने यूं चाट-चाटकर खाया, देखने लायक था एक्टर का रिएक्शन

मुंबई. बधाई हो (badhaai ho), ड्रीम गर्ल (dream girl ), बाला (bala), शुभ मंगल सावधान (shubh mangal saavdhan) जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वाले आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana)का आज बर्थडे है। उनका जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर माने जाने वाले आयुष्मान को उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (tahira kashyap) ने बड़े ही अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया। ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति के चेहरे पर केक लगाने के बाद उसे चाट-चाटकर खाती नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा- मेरे पास केक है जिसे मैं खा रही हूं, आयुष्मान खुराना, जन्मदिन मुबारक मेरे हमसफर।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 9:08 AM IST / Updated: Sep 15 2020, 10:28 AM IST

17
पहले पति के चेहरे पर लगाया ढेर सारा केक फिर पत्नी ने यूं चाट-चाटकर खाया, देखने लायक था एक्टर का रिएक्शन

आयुष्मान ने 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और 8 सालों में अपने दम पर अलग पहचान बनाई। उन्होंने अब तक के अपने एक्टिंग करियर में अलग तरह की फिल्में कीं है।

27

आयुष्मान के माता- पिता ने उनका नाम निशांत खुराना रखा था लेकिन तीन साल की उम्र में उनका नाम बदलकर आयुष्मान रख दिया गया। उन्होंने मास कॉम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है, साथ ही उन्होंने पांच साल तक थिएटर भी किया है।

37

17 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार एक रियलिटी शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो ने उन्हें पहचान नहीं दिलाई लेकिन इसके बाद 2004 में वो रोडीज 2 में नजर आए और इसके विजेता बन पॉपुलर हुए। 

47

इस जीत के बाद भी आयुष्मान का स्ट्रगल जारी रहा। उन्होंने दिल्ली में बिग एफएम में काम किया। इसके बाद उन्होंने टीवी शोज में बतौर होस्ट एंट्री की। इस दौरान उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट किया। 
 

57

अपनी पहली फिल्म के विषय और दमदार एक्टिंग के चलते वे लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए। यह फिल्म थी  शूजित सरकार की रोमांटिक कॉमेडी 'विक्की डोनर' (vicky donor)। अलग विषय पर बात करने वाली यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। 

67

आयुष्मान ने शादी काफी पहले कर ली थी। यूं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप खुद भी एक आर्टिस्ट हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि फिल्म विकी डोनर में आयुष्मान का एक किसिंग सीन है, ताहिरा नाराज हो गईं। ताहिरा को मनाना आयुष्मान के लिए काफी मुश्किल रहा। काफी मशक्कत से एक लीड रोल मिला था, आयुष्मान खोना नहीं चाहते थे। ये बात खुद आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताई थी।

77

आयुष्मान ने दम लगा के हईशा ( dum laga ke haisha), बरेली की बर्फी ( bareilly ki barfi), शुभ मंगल सावधान(shubh mangal saavdhan), अंधाधुन (andhadhun), बधाई हो (badhaai ho), ड्रीम गर्ल ( dream girl ), आर्टिकल 15 (article 15), बाला (bala), शुभ मंगल ज्यादा सावधान (shubh mangal zyada saavdhan) और गुलाबो सिताबो (gulabo sitabo) जैसी बैक टू बैक 10 सुपरहिट फिल्में देकर खुद को सुपरस्टार साबित किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos