मेल एक्टर को kiss करने के लिए आयुष्मान खुराना को लेने पड़े थे इतने रीटेक, खुद किया खुलासा
मुंबई. आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने जीतेंद्र के साथ किसिंग सीन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्सपीरियंस उनके लिए कैसा था और उन्हें ये सीन करने में कितना समय लगा। एक्टर ने कहा कि उनके साथ किसिंग सीन को फिल्माने के लिए उन्हें रीटेक्स की जरूरत पड़ी थी।
आयुष्मान ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने किसिंग सीन को फिल्माने के लिए तीन रीटेक लिए थे। ये उनके लिए अजीब नहीं था, लेकिन अलग जरूर था। आयुष्मान कहते हैं कि एक एक्टर होने के नाते उन्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।
आयुष्मान सेम जेंडर के साथ किस करने को लेकर कहते हैं कि ये काफी अलग लगता है जब कोई सेम जेंडर एक-दूसरे को किस करते हैं और एक्टर का मानना है कि इसके पीछे का आईडिया दोनों जेंडर को किस करते दिखाना है और जितने ज्यादा लोगों को दिखा पाओ कि ये नॉर्मल बात है। उन्होंने ने भी यही किया। इस किस की फिल्म में जरूरत थी, नहीं तो होमोसेक्सुअलिटी को दिखाने में एक्टर्स सफल नहीं हो पाते।
वहीं, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक्टर के किसिंग सीन को लेकर कहा कि वो उन्हें एक एक्टर के तौर पर देखती हैं। वो किसी लड़के को किस करें या फिर किसी लड़की को इससे उन्हें को दिक्कत नहीं है। ताहिरा उनके कैरेक्टर के इमोशन्स को देखती हैं।
ताहिरा ने ये भी कहा था कि जब आयुष्मान किसी लड़की को kiss करते हैं तो वो देखती हैं कि वो एक लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक लड़की से प्यार है और उसे प्यार जताने के लिए वह ऐसा कर रहा है।
ताहिरा कहती हैं कि वो अपनी फिल्मों में अपने करेक्टर्स से भी ऐसा कराएंगी (अगर जरूरत होगी तब) और अब जब वह एक आदमी को किस कर रहे हैं तो ये बहुत ही नैचुलर था उनके करेक्टर के हिसाब से है।
बता दें, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान और जीतू के साथ गजराज राव, नीना गुप्ता, सुनीता रजवार, मानवी गागरू और पंखुड़ी अवस्थी हैं। ये फिल्म समलैंगिकता पर आधारित है। इसमें जीतू और आयुष्मान प्यार के लिए दुनिया से लड़ते हैं।
डायरेक्टर हितेश केवल्या की ये कॉमेडी फिल्म बहुत बड़े मैसेज के साथ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।