10 PHOTOS में देखें पर्दे पर दुश्मन दिखने वाले बाहुबली-भल्लालदेव आखिर क्या करते थे सेट पर

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) की फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग (Baahubali: The Beginning) की रिलीज को 7 साल पूरे हो गए है। ये फिल्म 10 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों मे रिलीज थी और इसने रिलीज के साथ ही हर तरफ हंगामा मचा दिया था। बता दें कि 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी धमाल मचा दिया था। फिल्म में प्रभास (Prabhas), राणा दग्गबती (Rana Daggubati), अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) और तमन्ना (Tamannaah), राम्या कृष्णन ( Ramya Krishna) लीड रोल में थे। भारी भरकम सेट्स, शानदार सिनेमेट्रोग्राफी और विजुअल इफैक्ट्स के साथ बनी इस फिल्म की शूटिंग कैसे हुई, इसे लेकर लोगों के मन हमेशा से उत्सुकता रही है। वहीं, पर्दे पर एक-दूसरे के दुश्मन दिखने वाले बाहुबली यानी प्रभास और भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती सेट पर कैसे बिहेव करते थे, ये जानने के लिए नीचे देखें फोटोज... 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2022 5:28 AM IST

110
10 PHOTOS में देखें पर्दे पर दुश्मन दिखने वाले बाहुबली-भल्लालदेव आखिर क्या करते थे सेट पर

आपको बता दें कि सेट पर प्रभास और राणा दग्गुबती के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती थी। दोनों शूट खत्म होने के बाद सेट पर हंसी-मजाक और मस्ती करते नजर आते थे। 
 

210

आपको बता दें कि बाहुबली ने अपनी रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बनाए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इतना कलेक्सन करने वाली ये पहली साउथ इंडियन फिल्म थी। 
 

310

इतना ही नहीं ये पहली ऐसी गैर हिंदी फिल्म थी जिसने डबिंग के बाद 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 

410

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया गया था। फिल्म का 90 फीसदी काम कम्प्यूटर और ग्राफिक्स से किया गया था।

510

बता दें कि फिल्म में 5000 से ज्यादा विजुअल इफेक्ट्स और शॉट्स थे। वहीं 15 से ज्यादा ग्राफिक्स और एनीमेशन कंपनियों के आर्टिस्ट से इस फिल्म पर काम किया था।

610

इस फिल्म ने अब तक के सबसे पोस्टर के लिए अपना नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था। बता दें कि ये पोस्टर 50 हजार वर्ग फुट से ज्यादा बड़ा था।

710

फिल्म में विलेन कालकेय ने जो भाषा बोली थी उसका निर्माण खासतौर पर किया गया था। कहा जाता है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। 

810

कहा जाता है कि जिस वक्त ये फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म माना गया था। इस फिल्म को बनाने में जितने बजट का अनुमान लगाया था, उससे 40 फीसदी ज्यादा ही खर्च हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि कालकेय के साथ जो युद्ध दिखाया गया था, उसे शूट करने में करीब 30 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया गया था।

910

इस फिल्म से जुड़ा एक फैक्ट शायद कम ही लोग जानते है और यह है कि फिल्म में राम्या कृष्णन की जगह श्रीदेवी को कास्ट किया गया था। कहा जाता है कि फीस को लेकर मेकर्स के साथ बात नहीं बनी और श्रीदेवी की जगह राम्या की फिल्म में एंट्री हो गई।

1010

फिल्म में बाहुबली का रोल प्ले करने के लिए प्रभास ने अपनी फिजिक पर जमकर मेहनत की थी। दिन में वे 6 बार खाना खाते थे। उन्होंने बॉडी बिल्डर लक्ष्मण रेड्डी की देखरेख में अपनी फिटनेस पर काम किया था।

 

ये भी पढ़ें
होश उड़ गए उर्फी जावेद को रिलीविंग ड्रेस में देखकर तो मलाइका अरोड़ा ने कर डाला कन्फ्यूज PHOTOS

PS-1: क्या बॉलीवुड के लिए खतरा बन सकती है 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन, सामने आ रही ये 7 वजह

बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप 

न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos