रातोंरात फेमस हुए बाबा के ढाबा के मालिक को मिल रही जान से मारने की धमकियां, इस शख्स पर जताया शक

Published : Dec 18, 2020, 01:17 PM IST

नई दिल्ली। यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल होने के बाद रातोंरात मशहूर हुए 'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कांता प्रसाद ने इसकी शिकायत दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस थाने में की है। कांता प्रसाद का आरोप है कि फोन पर कुछ लोगों ने उनकी दुकान जलाने और जान से मारने की धमकी दी है। वहीं कांता प्रसाद के वकील का मानना है कि इसके पीछे गौरव वासन का हाथ हो सकता है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने आरोप वापस ले लिए। गौरव वासन वही हैं, जिन्होंने बाबा की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें फेमस कर दिया था। 

PREV
19
रातोंरात फेमस हुए बाबा के ढाबा के मालिक को मिल रही जान से मारने की धमकियां, इस शख्स पर जताया शक

वहीं इस मामले में गौरव वासन का कहना है कि कुछ लोग बाबा को गुमराह कर रहे हैं। पुलिस को अब मामले में हकीकत सामने लाना चाहिए। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कांता प्रसाद की शिकायत पर वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। 

29

कांता प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि वासन ने उनके नाम से चंदा इकट्ठा कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। शुरुआत जांच के बाद मालवीय नगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत वासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

39

बता दें कि यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग बाबा के मालिक कांता प्रसाद की मदद के लिए आगे आए थे। 

49

एक वक्त तो ऐसा भी आया कि जब बाबा का ढाबा का मटर पनीर, चावल और रोटी पूरी दिल्ली के ढाबों पर भारी पड़ गया था। कुछ खाने वाले, कुछ फोटो खिंचवाने वाले और कुछ दया और दान के नाम पर सेल्फी लेने वाले मालवीय नगर के फुटपाथ पर बने इस छोटे से ढाबे पर भीड़ लगाए रहते थे। 

59

बाबा का ढाबा फेमस होने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के पब्लिक रिलेशंस देखने वाले एक युवा ने खुद को कांता प्रसाद का मैनेजर बना लिया था। बाबा का ढाबा को डिजिटल दुनिया में बने रहने के लिए मदद की जरूरत थी और इस काम में तुशात अदलखा ने उनकी मदद की। बाबा का ढाबा के मैनेजर तुशात अदलखा ने बताया था कि ये काम वो मदद के मकसद से ही कर रहे हैं। 

69

हालांकि बाबा का ढाबा के हालात अब पहले जैसे नहीं हैं। बाबा का ढाबा के आसपास से भीड़ गायब हो चुकी है। वीडियो वायरल होने के 20 दिन बाद ही बाबा का ढाबा पर लोग आना कम हो गए थे। इक्का-दुक्का लोग ही यहां खाना खाने आते हैं। 
 

79

हालांकि कुछ लोग अभी भी यहां सेल्फी लेने चले आते हैं। कहा जाता है कि बाबा ने उसी शख्स पर केस कर दिया, जिसने उन्हें फेमस किया था। इसी वजह से लोगों ने अब यहां आना बंद कर दिया।

89

बाबा का ढाबा बुजुर्ग कांता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं। कहा जाता है कि दुकान फेमस होने के बाद बाद कई लोगों ने ढाबा मालिका कांता प्रसाद की मदद करने का वादा किया। लेकिन बाद में उन्हें इन लोगों से कोई खास मदद नहीं मिली। 
 

99

दिल्ली के मालवीय नगर स्थित एक फुटपाथ पर बाबा का ढाबा।

Recommended Stories