60 की उम्र में एक्ट्रेस को शॉर्ट फ्रॉक में देख क्रेजी हुए लोग, कर रहे लुक की जमकर तारीफ: PHOTOS

मुंबई। आयुष्मान खुराना की ऑनस्क्रीन मां और 'बधाई हो' की एक्ट्रेस नीना गुप्ता की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट फ्लोरल शॉर्ट फ्रॉक में नजर आ रही हैं। यह फोटो नीना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- फ्रॉक का शॉक। बता दें कि यह फोटो नीना गुप्ता के ऑनस्क्रीन हसबैंड गजराज राव ने शेयर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 1:00 PM IST / Updated: Dec 07 2019, 06:33 PM IST
15
60 की उम्र में एक्ट्रेस को शॉर्ट फ्रॉक में देख क्रेजी हुए लोग, कर रहे लुक की जमकर तारीफ: PHOTOS
नीना की फोटो देख लोग कर रहे तारीफ : नीना गुप्ता को फ्रॉक में देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- इस उम्र में भी आपने खुद को कैसे मेंटेन किया है? वहीं एक और शख्स ने कहा- सुपर्ब लुक इन फ्रॉक। एक अन्य शख्स ने नीना की तारीफ में लिखा- आप दिन-ब-दिन हॉट होती जा रही हैं।
25
पहले भी मजेदार फोटो शेयर कर चुकीं नीना : वैसे, ये पहला मौका नहीं है, जब नीना गुप्ता ने मजेदार कैप्शन के साथ कोई फोटो शेयर की है। इससे पहले जब वो एक्टर गजराज के साथ लंदन में थीं, तब उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो।'
35
शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी एक्ट्रेस : 4 जुलाई 1959 को दिल्ली में जन्मी नीना उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब वे 80 के दशक में शादी के पहले प्रेग्नेंट हुईं और बेटी मसाबा की मां बनीं। हालांकि, 2015 के एक इंटरव्यू में नीना ने इसे अपना गलत फैसला बताया था।
45
क्रिकेटर के साथ लिव-इन में रहीं नीना : जब वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स इंडिया के टूर पर कैरेबियाई टीम के साथ आए थे। इसी दौरान एक फंक्शन में उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से हुई। दोनों की यह मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई। विवियन नीना के प्यार में इस कदर डूबे कि भूल ही गए कि वे शादीशुदा हैं। अफेयर के दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं। दोनों की बेटी मसाबा आज फैशन वर्ल्ड के चिर-परिचित नामों में से एक है।
55
इन फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकीं नीना : नीना ने नजदीकियां' (1982), 'मंडी' (1983), 'उत्सव' (1984), 'डैडी' (1989), 'खलनायक' (1993), 'तेरे संग' (2009) और 'वीर' (2010) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो 'खानदान' (1985), 'मिर्जा ग़ालिब' (1987), ''दाने अनार के' (2002), 'कितनी मोहब्बत है' (2009), 'सात फेरे : सलोनी का सफर' (2005) और 'दिल से दिया वचन' (2010-2011) जैसे कुछ टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos