बालिका वधू की एक्ट्रेस ने पति और बेटी संग जमकर उड़ाया गुलाल, देखें TV सेलेब्स की धुआंधार होली PHOTOS

Published : Mar 19, 2022, 12:12 PM IST

मुंबई। होली (Holi) का त्योहार शुक्रवार को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आम लोगों से लेकर टीवी सेलेब्स तक ने होली पर जमकर हुड़दंग मचाया। बालिका वधू में नंदिनी का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) ने पति जय भानुशाली और बेटी तारा के साथ जमकर होली मनाई। तीनों ने अंधेरी में अंकिता लोखंडे की होली पार्टी एन्जॉय की। इस पार्टी में इनके अलावा टीवी इंडस्ट्री से दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और उनके पति विवेक दाहिया, सरगुन मेहता और उनके पति रवि दुबे समेत कई टीवी सेलेब्स पहुंचे। TV सेलेब्स ने ऐसे मनाई होली..

PREV
18
बालिका वधू की एक्ट्रेस ने पति और बेटी संग जमकर उड़ाया गुलाल, देखें TV सेलेब्स की धुआंधार होली PHOTOS

अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में पति जय भानुशाली और बेटी तारा के साथ पहुंचीं माही विज। इस दौरान माही शॉर्ट निकर में नजर आईं। 

28

अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने होली के मौके पर एक पार्टी आयोजित की। पार्टी के दौरान पति संग पोज देतीं पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस। 

38

होली के मौके पर कुछ इस तरह रंगी-पुती नजर आईं रश्मि देसाई। बता दें कि रश्मि देसाई हाल ही में कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। 

48

पत्नी सरगुन मेहता के साथ अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में शामिल होने पहुंचे रवि दुबे। सरगुन मेहता मशहूर गाने 'तितलियां' के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। 

58

अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ पहुंचे करण कुंद्रा। इस दौरान पहले दोनों ने जमकर होली खेली और बाद में पोज दिए। 

68

अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में पति विवेक दाहिया के साथ पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी। दोनों ने एक-दूसरे के चेहरे पर जमकर रंग गुलाल लगाया। 

78

होली पार्टी के दौरान कुछ इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस राय लक्ष्मी। राय लक्ष्मी ने फिल्म जूली में काम किया है। इसके अलावा उनका नाम कभी एमएस धोनी के साथ भी जुड़ चुका है। 

88

होली पार्टी के दौरान कुछ इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस राय लक्ष्मी। राय लक्ष्मी ने फिल्म जूली में काम किया है। इसके अलावा उनका नाम कभी एमएस धोनी के साथ भी जुड़ चुका है। 

ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS
Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories