Bappi Lahiri Last Rites:पापा के गम में बेसुध हुई बेटी, संभलाना हुआ मुश्किल, अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स

Published : Feb 17, 2022, 12:24 PM ISTUpdated : Feb 17, 2022, 02:54 PM IST

मुंबई. सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पवनहंस शमशान घाट पर किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स शमशान घाट पहुंच चुके हैं। वहीं, पापा को अंतिम विदाई देने पहुंची बप्पी दा की बेटी रीमा की गमगीन नजर आई। वे पापा को खोने के गम में बेसुध है और परिवारवालों को उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है। बमुश्किल रीमा को शमशान घाट पर लाया गया। बता दें कि बप्पी दा लंबे समय से बीमार तल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान उनका निधन हो गया। नीचे देखें बप्पी दा को अंतिम विदाई देने कौन-कौन सेलेब्स पवनहंस शमशान घाट पहुंचे...

PREV
19
Bappi Lahiri Last Rites:पापा के गम में बेसुध हुई बेटी, संभलाना हुआ मुश्किल, अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स

बप्पी लाहिड़ी की बेटी रीमा पिता के जाने के गम में बेसुध है। रीमा फूट-फूटकर रो रही है और परिवारवालों को उन्हें संभालना तक मुश्किल हो  रहा है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि रीमा की हालत कितनी खराब है।

29

रीमा को शमशान घाट तक बप्पी दा को अंतिम विदाई देने घरवाले लेकर आए। घरवालों के अलावा रीमा को उनके बच्चों ने भी संभाला। 

39

बप्पी दा को अंतिम देने उदित नारायण (Udit Narayan) , ईला अरुण (Ila Arun) और अलका याग्निक (Alka Yagnik) भी पहुंचे। सभी के चेहरे पर उदासी छाई हुई थी। 

49

चेहेर पर मास्क, चश्मा और दुखी मन से बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी पहुंचे। इस दौरान उदासी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। 

59

मीका सिंह (Mika Singh) और विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) भी इस मौके पर नजर आए। सफेद पजामा कुर्ता पहने दोनों पवनहंस शमशान घाट बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। 

69

विद्या बालन (Vidya Balan) भी इस मौके पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद सलवार सूट पहन रखा था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था।

79

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) भी बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। 

89

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी इस दौरान नजर आए। पवनहंस शमशान घाट बप्पी दा को अंतिम विदाई देने पहुंचे निखिल काफी उदास नजर आए। 

99

पवनहंस शमशान घाट पर एक-दूसरे से बात करते शक्ति कपूर विद्या बालन और अन्य सेलेब्स। सभी के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी।

 

ये भी पढ़ें
Bappi Lahiri Last Rites: बेटे ने दिया बप्पी दा की अर्थी को कंधा, फूट-फूटकर रोई पत्नी और बेटी

Bappi Lahiri Death: आंसू नहीं रोक पाई ये हीरोइन, दुखी नजर आए Abhijeet-Poonam Dhillon, ये सेलेब्स भी पहुंचे

Bappi Lahiri Death:2 बच्चों के पिता थे 69 साल के बप्पी लाहिड़ी, बॉलीवुड के ये सिंगर रिश्ते में लगते थे मामा

Bappi Lahiri Death: इस वजह से 17 फरवरी को होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सेलेब्स

जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात

Bappi Lahiri Death:ऐसे आया था डिस्को का आइडिया, बदलकर रख दी थी पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, छा गए थे हर तरफ

Recommended Stories