'भाभी जी घर... 'के मनमोहन तिवारी की बेटी मॉडल से नहीं है कम, PHOTOS में देखें बला की खूबसूरती

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो  'भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain)' के मेन किरदार निभाने वाले  'मनमोहन तिवारी' यानी  रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gour) अपने एक्टिंग और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. 56 साल की उम्र में वो 40 से कम के लगते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि वो दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी किसी मॉडल से कम नहीं लगती है। आइए नीचे दिखाते हैं रोहिताश्व गौड़ की बड़ी बेटी गीति गौड़ (Giti Gour) की बला की खूबसूरत तस्वीरें....
 

Nitu Kumari | Published : Jan 19, 2023 7:11 AM IST
16
 'भाभी जी घर... 'के मनमोहन तिवारी की बेटी मॉडल से नहीं है कम, PHOTOS में देखें बला की खूबसूरती

गीति गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन वो अपनी बेहद हसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वेस्टर्न ड्रेस लेकर इंडियन परिधान उनपर सब फबती है। बेटी की खूबसूरती को देखकर पिता भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाते हैं।

26

रोहिताश्व गौर की बड़ी बेटी गीती गौर एक फैशन मॉडल हैं। वो कई बार कैट वॉक कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ ऐड शूट भी किया है। इस तस्वीर में देख सकते हैं कि वो कितनी प्यारी लग रही हैं।

36

मुंबई में पढ़ाई पूरी करने वाली गीति गौर साल 2019 में टीजीपीसी की कैटवॉक दिवा रही थीं। उन्होंने इसी साल टाइम्स फ्रेश फेस 2 रनर-अप का खिताब  भी अपने नाम किया था।

46

गीति गौर को डांस का भी बेहद शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं। 
 

56

वैसे तो गीति गौर के इंस्टाग्राम पर 9,764  फॉलोअर्स  हैं। लेकिन जब भी वो अपनी अदाओं से भरी तस्वीरें शेयर करती हैं सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है। 

66

रोहिताश्व गौर की रियल लाइफ पत्नी का नाम रेखा गौड़ है। जो एक सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं। दोनों ने मिलकर अपनी बेटियों की अच्छी परवरिश की है। जैसे ही वक्त मिलता है एक्टर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम गुजारते नजर आते हैं। बता दें कि रोहिताश्व गौर ओटीटी पर डेब्यू करना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में बताया कि वो टीवी शो से अलग कुछ करना चाहते हैं।

और पढ़ें:

पैसे की चकाचौंध दिखा हिरोइनों को फंसाता था सुकेश, जैकलिन को कराई प्राइवेट जेट की सैर, नोरा से कहा- दूंगा बंगला

55 रुपए में देख सकते हैं शाहरुख़ खान की 'पठान', दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos