अदाकारा ने आगे बताया कि फोटोग्राफर सलमान को एक कोने में ले जाकर कहा कि मैं जब कैमरा सेटअप करूंगा तो तुम उसे पकड़ कर किस कर लेना। उन्हें अंदाजा नहीं था कि मैं ये सुन रही हूं। ये सुनकर मुझे शॉक लगा। लेकिन जैसे ही सलमान ने कहा कि अगर आप कोई ऐसा पोज लेना चाहते हैं तो इसके लिए भाग्यश्री का परमिशन लेना होगा। सलमान की रिप्लाइ सुनकर मेरी जान में जान आई और लगा कि मैं सुरक्षित माहौल में काम कर रही हूं।