- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- राइटिंग से डेब्यू करने वाले Aryan khan का इन लड़कियों के साथ जुड़ा था नाम,जानें कब-कब चर्चा में आए SRK के बेटे
राइटिंग से डेब्यू करने वाले Aryan khan का इन लड़कियों के साथ जुड़ा था नाम,जानें कब-कब चर्चा में आए SRK के बेटे
मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बड़े साहबजादे आर्यन खान (Aryan khan) एक्टिंग में फिलहाल अपना करियर नहीं आजमाने जा रहे हैं। उन्होंने इससे इतर अपनी राह पकड़ी है। आर्यन राइटर बनने जा रहे हैं। वो एक वेब सीरीज और फिल्म लिखने का प्लान बना रहे हैं। मतलब वो एक्टिंग की राह छोड़ राइटिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान पहले एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि आर्यन को एक्टिंग में कोई रूची नहीं है। हालांकि उनकी बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने जा रही हैं। आइए जानते हैं कि आर्यन खान किस प्लेटफॉर्म के लिए लिख रहे हैं वेबसीरीज और वो कब-कब सुर्खियों में आए...

आर्यन खान कई आइडियाज पर काम कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने दो आइडिया को फाइल कर लिया है। इनमें से एक अमेजॉन प्राइम के लिए वेब सीरीज है। एक फिल्म है जिसका प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट देखेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर सबकुछ ठीक रहा तो वेब सीरीज को इस साल हरी झंडी मिल सकती है। वहीं, आर्यन खान इन विषयों पर बिलाल सिद्दीकी के साथ काम कर रहे हैं। दोनों मिलकर इसे लिखने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि आर्यन के फैंस उन्हें एक्टिंग करते देखना चाहते थे। लेकिन वो फिलहाल एक्टिंग में कदम बढ़ाने के मूड में नहीं है। शाहरुख खान के बेटे पहली बार चर्चा में नहीं है।इससे पहले भी वो सुर्खियों में रह चुके हैं।
हाल ही में वो ड्रग्स केस में पकड़े गए थे। ड्रग्स केस में आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में करीब तीन हफ्ते वो जेल में रहे थे। इसके बाद उन्हें जमानत मिली। इस मामले की अब एनसीबी जांच कर रही है।
आर्यन खान उस समय खूब चर्चा में आएं थे जब उनका नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या के साथ उनका नाम जुड़ा था। जब दोनों की डेट की खबर फैली थी तब दोनों के परिवारवाले सामने आए और उन्होंने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं नव्या ने भी कहा था कि वो आर्यन से डेट नहीं कर रहीं बल्कि वो एक अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद अफवाहों पर विराम लग गया था।
इसके बाद आर्यन का किसी विदेशी लड़की के साथ भी नाम जुड़ा। उनकी एक विदेशी लड़की के साथ की क्लोज तस्वीरें वायरल हुई। जिसके बाद बताया गया कि वो शाहरुख खान के बेटे की गर्लफ्रेंड है। हालांकि मिस्ट्री गर्ल के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।
आर्यन के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने मुंबई के जाने माने धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसे बाद वो लंदन चले गए। यहां के सेवनोक्स स्कूल से इन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की।आर्यन अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए यूएस चले गए तथा इन्होंने यहां के यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। यहीं से इन्होंने 2020 में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई भी पूरी की।
और पढ़ें:
Urfi Javed ने इस कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- काम के बदले मांगा एक रात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।