मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। खबरों की मानें तो वे इसी साल अप्रैल में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बता रही थी वे बेटी ही चाहती है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है इसलिए भरती पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ मुंबई से दूर अपने फॉर्म हाउस पर इन दिनों वक्त बिता रही है। हाल ही में हर्ष ने अपने फॉर्महाउस का एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि वे अभी कुछ दिन और यहीं रहेंगे और कुछ वीडियो शूट भी करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि भारती सिंह का फॉर्महाउस दिखने में बेहद लग्जीरियस है। यहां हर सुविधा मौजूद है। नीचे देखें भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के फॉर्महाउस की कुछ शानदार फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 10:21 AM IST
110
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

हर्ष लिम्बाचिया ने वीडियो शेयर कर बताया कि वो कुछ समय यहां रहेंगे और यहां से कुछ वीडियो शूट करेंगे। वीडियो में देखा जा सकता है उनके फार्महाउस में स्वीमिंग पूल और डाइनिंग एरिया के साथ-साथ कई सुविधाएं भी मौजूद है। यहां वो अपने डॉग गोगो के साथ रह रहे हैं।

210

हर्ष दूर बैठी पत्नी भारती को दिखाते हैं और कहते हैं कि अभी भी हमेशा की तरह वो खा रही हैं। तो भारती, हर्ष का मजाक उड़ाती नजर आती हैं। भारती कहती है कि वो प्रेग्नेंट हैं फिर भी हर्ष उनसे काम करवाते हैं। 

310

भारती-हर्ष का फॉर्म हाउस के स्विमिंग पूल के आसपास काफी हरियाली और अलग-अलग रूम्स भी देखे जा सकते है। पूल किनारे भी बैठने की व्यवस्था है। 

410

एक फोटो में भारती डिनर की तैयारी करती नजर आ रही है। वे चूल्हे पर दाल मखनी और रोटी बनाती नजर आ रही है। वहीं, हर्ष चिकन कबाब तैयार करते दिख रहे हैं। 

510

बता दें कि भारती सिंह ने 2020 में डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर पति हर्ष लिम्बचिया से वादा किया था कि वे अगले साल यानी 2021 में उनके पहले बच्चे की मां बनेंगी। बता दें कि हर्ष और भारती की शादी 3 दिसंबर, 2017 को हुई थी। दोनों ने गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

610

बता दें कि शादी से पहले दोनों करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों की पहली मुलाकात रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। इसी शो के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। 

710

दोस्ती के करीब एक साल बाद हर्ष मन ही मन में भारती को पसंद करने लगे थे। एक दिन हर्ष ने भारती को प्रपोज कर दिया। हालांकि, भारती समझ नहीं पाईं कि ये सच है या फिर मजाक। 

810

दरअसल, भारती अपने वजन के बारे में भी शुरू से खुलकर बोलती हैं। उनके मुताबिक, मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घरवाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी कर देंगे। पर हर्ष ने पहली बार जब  आई लव यू लिखकर भेजा तो मैं समझ नहीं पाई कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है या फिर सच है।

910

भारती सिंह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2008) के अलावा वे कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार (2010), कॉमेडी सर्कस के तानसेन (2011) और कॉमेडी सर्कस के अजूबे (2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे द कपिल शर्मा शो में  नजर आ रही है।

1010

भारती सिंह ने पंजाबी फिल्म एक नूर(2011), यमले जट यमले (2012 और जट एंड जूलिएट-2 (2013) में भी काम किया है। वे अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 (2012) और पुलकित सम्राट-यामी गौतम की सनम रे (2016) में भी काम कर चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें
Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल

Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos