भारती सिंह को खींचने की कोशिश करते रहे पति पर सुनने को नहीं थी राजी, एक ही काम करने में अटका था मन

मुंबई. टीवी हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स अब तो सभी अपने-अपने काम पर लौट आए है। सेलेब्स को फिल्म, टीवी शो, ऐड या फिर प्रमोशनल इवेंट्स को शूट करते देखा जा सकता है। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) फिल्मीस्तान स्टूडियो में एक शूट के सिलसिले में नजर आई। इस दौरान वे किसी से हाथ हिला-हिलाकर बात करने में इतनी बिजी थी कि पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) उन्हें खींचकर ले जाने की पूरी कोशिश करते रहे है लेकिन वे अपनी ही मस्ती में मस्त थी। हर्ष पत्नी भारती को बार-बार शूट पर चलने के लिए कहते रहे लेकिन उन्होंने पति की एक भी नहीं सुनी। भारती-हर्ष के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। नीचे देखे सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 11:53 AM IST
18
भारती सिंह को खींचने की कोशिश करते रहे पति पर सुनने को नहीं थी राजी, एक ही काम करने में अटका था मन

सामने आई भारती की फोटोज में वे बेहद खूबसूरत नजर आ ही है। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है। उन्होंने बालों में बड़ा सा जूड़ा बना रखा था और गजरा भी लगाया था।

28

भारती सिंह जैसे ही फिल्मीस्तान स्टूडियो पहुंची, फैन्स उन्हें देखने के लिए क्रेजी नजर आए। वे बार-बार हाथ हिलाकर किसी से बात करती नजर आई।

38

बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह जल्दी ही द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी। इस शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया। जल्द ही कपिल शर्मा का शो ऑनएयर होगा।  
 

48

आलिया भट्ट बांद्रा के डबिंड स्टूडियो के बाहर नजर आई। उन्होंने काले रंग का टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे।

58

कार्तिक आर्यन अनीज बज्मी के साथ लोखंडवाला में स्पॉट हुए। वे बज्मी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे थे।

68

कृति सेनन ने फिल्मीस्तान स्टूडियो में अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान वे बेहद खुश नजर आई।

78

एली गोनी लोखंडवाला में अपनी बाइक पर नजर आए।

88

रकुलप्रीत सिंह बेहद सिम्पल लुक में एयरपोर्ट पर नजर आई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos