Nirahua Birthay:कभी 20 रुपए देकर भी हवाई जहाज नहीं देख पाया था ये एक्टर, अब उड़ता है चार्टर्ड प्लेन में

मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) 43 साल के हो गए हैं। 2 फरवरी, 1979 को यूपी में गाजीपुर के टंडवा गांव में पैदा हुए निरहुआ अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। उनका जीवन फिल्मों में आने से पहले बहुत ही संघर्ष में बीता है। निरहुआ कभी 20 रुपए में हवाई जहाज देखने का सपना आंखों में लेकर कलकत्ता के दमदम एयरपोर्ट गए थे। हालांकि, पैसे देने के बाद भी उनका ये सपना अधूरा रह गया था। इस वजह से अधूरा रह गया था सपना..

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 1:52 PM IST
18
Nirahua Birthay:कभी 20 रुपए देकर भी हवाई जहाज नहीं देख पाया था ये एक्टर, अब उड़ता है चार्टर्ड प्लेन में

20 रुपए देने के बाद भी जब निरहुआ हवाई जहाज नहीं देख पाए तो उन्हें ये बात काफी खली थी। इस किस्से के बारे में एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में खुलासा किया था। बता दें कि निरहुआ अपने पिता के साथ कोलकाता में रहते थे। उनके पिता यहां मजदूरी करके किसी तरह बच्चों का पेट पालते थे। 

28

बचपन में निरहुआ के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। निरहुआ के पिता मजदूरी करके 7 लोगों का परिवार पालते थे। उस वक्त उन्हें महज 3700 रुपए में बच्चों की पढ़ाई और परिवार का पेट भरना पड़ता था। निरहुआ ने बीकॉम की पढ़ाई कोलकाता से ही की है।

38

निरहुआ ने एक बार बताया था कि वो जब 8वीं क्लास में पढ़ते थे तो एक बार उनके पिता उन्हें जहाज दिखाने के लिए दमदम एयरपोर्ट ले गए। जहां, उन्होंने जहाज देखने के लिए 20 रुपए दिए, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि अब ये सेवा बंद कर दी गई है, जिसके बाद उन्हें पिता के साथ मायूस होकर घर लौटना पड़ा था।

48

निरहुआ ने बताया था कि उन्हें इस बात से काफी गुस्सा आया। वो मन ही मन रास्ते भर सोचते रहे कि ये क्या है। जब गरीब आदमी जहाज में बैठ नहीं सकता है तो कम से कम ऐसी सुविधा तो होनी ही चाहिए कि वो उसे करीब से देख तो सके।

58

भले ही उस वक्त निरहुआ हवाई जहाज को नहीं देख पाए थे, लेकिन अब वो भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं। भोजपुरी एक्टर होने के साथ-साथ वो बीजेपी नेता भी हैं। अब वो रैलियां और लोगों का संबोधित करने के लिए कई बार चार्टर्ड प्लेन से जाते हैं। इतना ही नहीं, विदेशों में शूटिंग के लिए भी अक्सर हवाई यात्रा करते हैं।

68

निरहुआ फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ी में से एक है। दोनों को फैंस साथ काफी पसंद करते हैं। इसके साथ ही ये जोड़ी एक-दूसरे को डेट करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी रिलेशनशिप को लेकर कभी कुछ नहीं बोला। 

78

दिनेश लाल यादव की पत्नी का नाम मंशा देवी है। दिनेश लाल के दो बच्चे भी हैं। उन्होंने 'चलत मुसाफिर मोह लिया रे' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। लेकिन, पहचान 2008 में आई उनकी फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से मिली। यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी और सिनेमाघरों में घूम मचा दी थी।

88

फिल्मों में आने से पहले निरहुआ बिरहा गायक थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो निरहुआ जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें आई मिलन की रात, दूल्हा हिंदुस्तानी, आए हम बराती बरात लेके और गोवर्धन जैसी फिल्में शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें :
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

Shamita Shetty Birthday:फिल्मों में फ्लॉप रही शमिता हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्यों नहीं की अभी तक शादी

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos