रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रानी ने हाल ही में अपनी नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो स्पोर्ट्स ब्रा में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। रानी इन फोटो में अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। रानी चटर्जी की फोटो पर उनके फैंस जहां तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं ऐसे लोग भी कम नहीं जो उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे। कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के मोटापे पर कमेंट करते हुए कहा- चर्बी लटक रही है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी फिट बॉडी से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। 80 से 65 किलो की हुईं रानी चटर्जी..

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 2:20 PM IST / Updated: Jan 18 2022, 07:52 PM IST
17
रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

फिल्मों में ज्यादातर साड़ी में नजर आने वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन फोटोज में बॉडी फिटिंग ड्रेस में पहले से काफी स्लिम नजर आ रही हैं। लेकिन रानी की इन फोटोज पर जब कुछ लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ाई तो वे भड़क गईं। 

27

कुछ लोगों ने रानी (Rani Chatterjee) के पेट के पास दिखाई दे रहे स्ट्रेच मार्क्स पर कमेंट किया तो रानी को बुरा लगा। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैंने 80 से 65 किलो वजन कर लिया है, लेकिन फिर भी कुछ गधे ऐसे हैं जो बेतुके सवाल कर रहे हैं। वजन कम करना आसान नहीं होता है। 

37

एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया था- वजन कम करना मेरी लाइफ का सबसे अच्छा और बेस्ट डिसीजन था। लोग मुझे भद्दी-भैंस-मोटी बुलाते थे लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता था। मेरा माइंडसेट था कि मुझे जो खाना है खाऊंगी और मैं खुश थी। लेकिन मैंने रियलाइज किया कि जब आप अपना ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके साथ के लोग ही आपको लूजर समझने लगते हैं।

47

रानी (Rani Chatterjee) ने आगे कहा था- मुझे ऐसा लगा कि लोग मेरे बारे में ऐसा सोचने लगे हैं तो मैंने फैसला लिया कि मुझे अब इन्हें जवाब देना है। मैं लोगों को खुद के बारे में ऐसा नहीं सोचने दे सकती हूं। इसके बाद मैंने कमर कस ली और पतली होने का फैसला कर लिया। 

57

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के मुताबिक, शुरुआत के 2 महीने मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की, केवल अपनी बॉडी पर ध्यान दिया और जिम में खूब पसीना बहाया। उस समय भी लोग मेरा मजाक उड़ाते थे कि मैं कभी पतली नहीं हो सकती लेकिन मैंने यह करके दिखाया। मैं अब फिट हूं और रोज जिम जाती हूं।

67

इससे पहले भी रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी कुछ  फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे। एक वीडियो में वो 30 किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करती दिख रही थीं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा- जिन्हें लगता है उन्हें दिखाने के लिए पोस्ट करती हूं जो पोस्ट पर लिखते हैं उन्हें कहना चाहती हूं कि आपकी गलतफहमी एकदम सही है वर्कआउट दिखाने के लिए ही पोस्ट होता है ताकि देखो और खुद भी जिम जाओ।

77

बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786' जैसी फिल्मों में काम किया था। रानी चटर्जी ने भोजपुरी में रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। 

ये भी पढ़ें :
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल

Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह

Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos