फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर अभी रिलीज हो चुका है। इसमें भी भूमि का अलग कैरेक्टर देखने को मिल रहा है। हालांकि, दर्शक भूमि की एक्टिंग को मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं, पर लुक के मामले में एक्ट्रेस अपनी अन्य फिल्मों की तरह ही फिर एक बार अलग नजर आई हैं।