शादी करने जा रहा 'मिर्जापुर' के 'गुड्डू पंडित' की 'बहन' का ब्वॉयफ्रेंड, जानें कौन है वो लड़की

Published : Nov 26, 2020, 11:52 AM IST

मुंबई. कोरोना महामारी को अब धीरे-धीरे एक साल होने जा रहा है। इस साल किसी भी बड़े इवेंट या फिर अवॉर्ड शो को आयोजित नहीं किया गया। लॉकडाउन खुलने के बाद नेहा कक्कड़, काजल अग्रवाल और सना खान जैसे स्टार्स ने शादी की थी। अब वेबसीरीज 'मिर्जापुर' में रॉबिन का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रियांशु पेनयुली को लेकर खबर आ रही हैं कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी से शादी करने जा रहे हैं। इस दिन शादी कर सकते हैं प्रियांशु... 

PREV
17
शादी करने जा रहा 'मिर्जापुर' के 'गुड्डू पंडित' की 'बहन' का ब्वॉयफ्रेंड, जानें कौन है वो लड़की

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि प्रियांशु 26 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कोरोना के कहर की वजह से शादी में सिर्फ 50 ही लोग शिरकत करने जा रहे हैं।

27

खबरों की मानें तो देहरादून में प्रियांशु और वंदना शादी कर सकते हैं। इसके बाद दिसंबर में मुंबई में एक बेहतरीन रिसेप्शन देने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले दिल्ली में भी रिसेप्शन का प्लान था, लेकिन बाद में कोरोना को देखते हुए फैसला बदल लिया गया था।  

37

वेबसीरीज 'मिर्जापुर' में रॉबिन का रोल प्ले करने वाले प्रियांशु ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू दिया था। अपनी शादी को लेकर उन्होंने इस दौरान बताया था कि वो सोच रहे थे कि 'साल को क्यों ना अच्छे अंदाज में अंत किया जाए। शादी में 25 लोग उनकी तरफ से होंगे और 25 लड़की वालों की तरफ से होंगे।'

47

वहीं, अगर बात की जाए वंदना जोशी की तो वो भी एक्ट्रेस कम डांसर हैं। प्रियांशु ने भी कुछ शॉर्ट फिल्मों में वंदना संग बढ़िया काम किया है। वहीं, वंदना ने टीवी की दुनिया में भी नाम कमाया है।

57

एक्ट्रेस ने 'दिल से दिया वचन', 'सपनों के भवर में' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। वंदना को अपनी एक्टिंग के लिए फेवरेट बहू का एक अवॉर्ड भी मिल चुका है। ऐसे में वो भी टीवी इंडस्ट्री का एक चर्चित चेहरा हैं।

67

अब अगर प्रियांशु की बात की जाए तो 'मिर्जापुर' के अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में बेहतरीन काम किया था। उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन खासा दमदार था। प्रियांशु, तापसी संग भी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' पर काम कर रहे हैं।

77

अब 'मिर्जापुर' में हमेशा 'ये भी ठीक है' कहने वाले प्रियांशु असल जिंदगी में भी सबकुछ ठीक करना चाहते हैं। इसी वजह से 2013 से वंदना को जानने वाले एक्टर अब उन्हीं से शादी भी करने जा रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories