Bigg Boss 15 Finale में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी ने लिया बोल्ड अवतार, देखें कंटेस्टेंट का फाइनल लुक

मुंबई. बिग बॉस 15 (bigg boss 15) का ग्रैंड फिनाले (Bigg boss 15 grand finale) अब से थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। 30 जनवरी दिन रविवार को इस शो का विनर मिल जाएगा। घर का हिस्सा रह चुके और टॉप 5 में पहुंचे कंटेस्टेंट बेहद ही ग्लैमरस लुक में फिनाले में शिरकत किए हैं। रश्मि देसाई (Rashmi desai) से लेकर करण कुंद्रा (Karan kundrra) तक सबने बेहद ही स्टाइल ड्रेस पहन रखे हैं। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) और शमिता शेट्टी (Shamita shetty) हॉट लुक में ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए हैं। आइए नीचे देखते हैं किस अंदाज में नजर आएं कंटेस्टेंट...

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 11:18 AM IST
17
Bigg Boss 15 Finale में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी ने लिया बोल्ड अवतार, देखें कंटेस्टेंट का फाइनल लुक

रश्मि देसाई टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई। 29 जनवरी को फिनाले एपिसोड में सबसे पहले उन्हें घर से बाहर आना पड़ा। कम वोट मिलने की वजह से वो विनर की रेस से बाहर हो गई। फिनाले के लिए रश्मि ने ब्लैक ड्रेस चुना था। इस ड्रेस में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। ब्लैक लहंगा को उन्होंने वेस्टर्न टच दिया था।
 

27

तेजस्वी प्रकाश बेहद ही ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। उन्होंने भी ब्लैक आउटफिट ड्रेस चुना था। जिसमें फर लगे हुए थे। उन्होंने डिप नेकवाला ब्लैक गाउन पहना था। इस ड्रेस में उनका फिगर उभर कर सामने आ रहा था। इसके साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़ रखा था। 

37

करण कुंद्रा (Karan kundrra) ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को पेयर करते हुए ब्लैक कोट पहन रखा था। कोट में उनके सेक्विन जड़े हुए थे। वो बेहद ही स्मार्ट लग रहे थे। तेजस्वी के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही थी।

47


शमिता शेट्टी फिनाले में बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आई हैं। उन्होंने लाइट ग्रीन डिप नेक वाली आउटफिट का चुनाव किया है। इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती उभर कर सामने आ रही है।
 

57

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की लड़कियां दीवानी हैं। उनके कूल अंदाज पर कई सेलेब्स कमेंट कर चुके हैं। फिनाले में वो सेक्विन जड़े गोल्डन आउटफिट में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने गले में गोल्ड चेन डाल रखा था।

67

निशांत भट्ट ने फिनाले के लिए वाइन और ब्लैक कलर का कोट पैंट का चुनाव किया। उनके आउटफिट में भी सेक्विन के काम किए गए थे। वो स्मार्ट लुक देते नजर आए।

77

वहीं बिग बॉस के एक्स विनर भी फिनाले में अपनी अदाएं दिखाने पहुंचे हैं। सभी घर के अंदर दाखिल होकर टॉप 5 में पहुंचे कंटेस्टेंट को एक ऑफर देने वाले हैं। इस दौरान गौहर खान व्हाइट चमकदार ड्रेस में नजर आईं। वहीं उर्वशी ढोलकिया ने  सेक्विन जड़ी मैरून साड़ी में नजर आईं। गौतम गुलाटी एक अलग ही लुक में नजर आए। वहीं, श्वेता तिवारी ने ब्लैक आउटफिट का चुनाव किया था जबकि रुबीना दिलैक ने ब्लैक और पिंक कलर का ग्लैमरस आउटफिट पहने नजर आईं।

और पढ़ें:

BIGG BOSS FINALE: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट को मिला प्यार, किसी की टूटी शादी तो कोई आज भी कर रहा है डेट

साउथ एक्टर Vijay बने Rajinikanth से भी महंगे स्टार, नई फिल्म के लिए ऑफर हुई इतने करोड़ फीस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos