जब अनजान शख्स ने सरेआम जड़ दिया था गौहर खान को थप्पड़, इन विवादों से चर्चा में रही है एक्ट्रेस

मुंबई. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी शादी और सगाई को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले दिनों निकाह से पहले और सगाई के बाद ससुराल में होने वाली सास ने उनका स्वागत किया। इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई गौहर इससे पहले विवादों के चलते भी चर्चा में रहती हैं। वो बेबाकी से सोशल मीडिया पर हर मुद्दों पर अपने विचार रखती हैं। ऐसे में एक बार उनके साथ हादसा हो गया था। उन्हें एक अंजान शख्स ने शो के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था। ये हैं एक्ट्रेस से जुड़े विवाद... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2020 12:51 PM / Updated: Nov 08 2020, 12:53 PM IST
15
जब अनजान शख्स ने सरेआम जड़ दिया था गौहर खान को थप्पड़, इन विवादों से चर्चा में रही है एक्ट्रेस

दरअसल, गौहर खान फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा ले चुकी हैं। वो बड़े फैशन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं। मॉडलिंग के दिनों में उनके साथ हादसा भी हुआ था। एक फैशन शो के दौरान वो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई थीं। उनकी ड्रेस पीछे से फट गई थी फिर गौहर ने खुद को संभालते हुए ड्रेस हाथ से पकड़कर वॉक को पूरा किया था।

25

गौहर की जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया। शो में गौहर और कुशाल टंडन के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। घर से निकलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ रहे। बिग बॉस में रहते हुए गौहर और कुशल की लव स्टोरी ने शो को टीआरपी भी खूब दिलाई। शो से बाहर आने के कुछ ही महीनों बाद लव बर्ड्स गौहर और कुशल अलग हो गए थे। तब लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे कि क्या उन्होंने ये सब केवल शो जीतने की प्लानिंग थी? 
 

35

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रियलिटी शो 'रॉ स्टार' के फिनाले को गौहर होस्ट कर रही थीं तभी अचानक किसी लड़के ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। गौहर ने सेट पर ही रोना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस लड़के ने थप्पड़ मारने की वजह बताते हुए कहा था कि गौहर मुस्लिम हैं उन्हें इतने छोटे कपड़ें नहीं पहनने चाहिए, इसलिए उसने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था। 
 

45

इसके अलावा गौहर खान अरनी लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में रही हैं। उनकी लिप सर्जरी बेहद खराब बताई जा रही थी। यही नहीं इसके चलते उन्होंने कई शूट्स भी रद्द कर दिए थे। गौहर उस दौरान टीवी शो 'खान सिस्टर्स' कर  रही थीं। इसमें उन्होंने अपनी बहन निगार के साथ हिस्सा लिया था।

55

'खान सिस्टर्स' की शूटिंग के दौरान गौहर का बिकिनी फोटोशूट चर्चा में रहा था। शो के एक एपिसोड के दौरान निगार, गौहर के बिकिनी फोटोज देख लेती हैं और उनसे शो छोड़ने के लिए कहती हैं। निगार परेशान हो जाती हैं कि अगर उनके माता-पिता ने ये तस्वीरें देख ली तो क्या सोचेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos