PHOTOS: माथे पर चूमा तो कभी घुटनों के बल बैठ किया प्रपोज, बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे मिलिंद गाबा ने इनसे की शादी

मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) शादी के बंधन में बंध गए हैं। मिलिंद ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग पंजाबी रीति रिवाज से शादी की। दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब सामने आई हैं। खुद मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। बेहद खूबसूरत लगीं मिलिंद की दुल्हनिया.. 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2022 4:53 PM IST
17
PHOTOS: माथे पर चूमा तो कभी घुटनों के बल बैठ किया प्रपोज, बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे मिलिंद गाबा ने इनसे की शादी

एक फोटो में मिलिंद गाबा अपनी पत्नी प्रिया बेनीवाल (Priya Beniwal) के माथे पर चूमते दिख रहे हैं तो वहीं एक अन्य तस्वीर में वो घुटनों के बल बैठकर प्रिया को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। 

27

मिलिंद (Millind Gaba) और प्रिया की शादी की तस्वीरों को देख लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- आप दोनों पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। प्रिया लगाम कस के रखना, बाकी हम हैं ना। 

37

बता दें कि शादी के दौरान मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने जहां गोल्डन कलर की फ्लोरल शेरवानी के साथ मैचिंग शाफा पहना, वहीं उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल मरून कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

47

प्रिया बेनीवाल ने मांग टीका, कानों में बड़े-बड़े झुमके, हाथों में कंगन और चूड़ियों के साथ ही बड़ा-सा नेकलेस भी पहना था। प्रिया के हाथों में बंधीं कलीरें भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

57

शादी से पहले कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई थी। इस दौरान मिलिंद गाबा (Millind Gaba) जहां कुर्ता-पायजामे में नजर आए थे तो वहीं प्रिया ने पिंक कलर का लहंगा पहना था। इस ड्रेस में कपल की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। 

67

इससे पहले 12 अप्रैल को प्रिया और मिलिंद (Millind Gaba) की सगाई के साथ ही संगीत सेरेमनी  हुई थी। दिल्ली में हुई इस सेरेमनी में दोनों ने एक-दूजे को रिंग पहनाई थी। संगीत के दौरान मिलिंद जहां ब्लैक-गोल्डन टक्सीडो सूट में दिखे तो वहीं प्रिया ने सिल्वर कलर का शिमरी लहंगा पहना था।  

77

बता दें कि मिलिंद गाबा (Millind Gaba) जहां पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं तो वहीं उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल मशहूर यूट्यूबर और फैशन इंफ्लुएंसर हैं। प्रिया और मिलिंद पिछले 4 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें :
पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की हुई सगाई, संगीत और कॉकटेल पार्टी की सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
बिन मेकअप दिखीं उर्फी जावेद, लोग खींचने लगे फोटो तो इस तरह छुपाया चेहरा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos