सपना चौधरी की प्रॉपर्टी इतनी कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके आगे बौनी, जानिए कहां से करती हैं कमाई?

Published : Sep 10, 2022, 05:41 PM ISTUpdated : Sep 10, 2022, 06:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं हैं। लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में किसी हीरोइन से कम भी नहीं हैं। इतना ही नहीं, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं और प्रॉपर्टी के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भारी पड़ती हैं। अपने दम पर अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। आइए आपको  बताते हैं सपना चौधरी की नेट वर्थ और उनकी इनकम के बारे में...

PREV
16
सपना चौधरी की प्रॉपर्टी इतनी कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके आगे बौनी, जानिए कहां से करती हैं कमाई?

रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी के पास लगभग 50 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनकी इस संपत्ति के आगे तापसी पन्नू, सारा अली खान और भूमि पेडणेकर जैसी बॉलीवुड हीरोइन और रश्मिका मंदाना जैसी साउथ इंडियन एक्ट्रेस कहीं नहीं टिकती हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, सारा लगभग 29 करोड़, तापसी करीब 48 करोड़, भूमि तकरीबन 15 करोड़ और रश्मिका मंदाना लगभग 45 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।

26

सपना पॉपुलर हरियाणवी डांसर हैं और मुख्य रूप से स्टेज शोज से उनकी कमाई होती है। बताया जाता है कि सपना स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए 25-50 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

36

सपना के कमाई के अन्य साधनों में ब्रांड एंडोर्समेंट हैं, जो वे सोशल मीडिया के जरिए करती हैं।  इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी को फॉलो करने वालों की संख्या 50 लाख से ऊपर हैं। सपना यहां अपने डेली रुटीन के साथ-साथ विभिन्न ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी पोस्ट करती रहती हैं।

46

बॉलीवुड की हीरोइनों की तरह सपना चौधरी को लग्जरी गाड़ियों का शौक है और बताया जाता है कि उनके पास तकरीबन 85 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी Q7 और करीब 1.50 करोड़ रुपए की कीमत वाली BMW 7 सीरीज जैसी गाड़ियां हैं। उनके पास फोर्ड कंपनी की एंडेवर भी है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।

56

बताया जाता है कि सपना चौधरी का जन्म का नाम सुष्मिता है। बाद में उनकी मां ने उनका नाम सपना चौधरी रख दिया था। 2008 में सपना के पिता का निधन हो गया। तब से पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर ही है।

66

सपना चौधरी ने 2017 में 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया था और इसके बाद उन्हें टीवी शो 'लाडो : वीरपुर की मर्दानी' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखा जा चुका है। सपना चौधरी ने 'नानू की जानू' और 'वीरे की वेडिंग' जैसी फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दिया है।

और पढ़ें...

सेल्फी लेने आए फैन पर भड़के ऋतिक रोशन, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- इत्नना एटीट्यूड किस बात का?

Brahmastra पर भड़कीं कंगना रनोट, करन जौहर और अयान मुखर्जी को सुना दी जमकर खरी-खोटी

BRAHMĀSTRA: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद भी 9 फिल्मों से पिछड़ी 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर के जूनियर की फिल्म टॉप 2 में

Brahmastra Box Office Day 1: रणबीर कपूर की फिल्म ने रचा इतिहास, जानिए कितना रहा कलेक्शन

 

Recommended Stories