एक इंटरव्यू में दोनों ने अपनी शादी के सफल होने का राज भी खोला। करण ने कहा कि हमारे बीच जब भी लड़ाई होती है माफी मैं ही मांगता हूं क्योंकि गलती मेरी होती है। बिपाशा ने भी कहा कि वो ज्यादा माफी मांगता है क्योंकि गलती ज्यादा वो करता है। उन्होंने कहा कि रिश्तों में आपको माफ करने आना चाहिए। इससे रिश्ता मजबूत बना रहता है।