सोनम कपूर साल 2009 में जब Lo'real की ब्रांड एम्बेसडर बनी तो ये बात ऐश्वर्या राय को रास नहीं आई। दरअसल, इस कंपनी से ऐश्वर्या सालों से जुड़ी थीं। वो इसका चेहरा थीं। विश्व सुंदरी के एतराज को लेकर सोनम कपूर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाकी से बोली थीं,'ऐश्वर्या गुजरे जमाने की आंटी हैं।' इसके बाद उन्होंने इसे क्लियर करते हुए कहा कि ऐश्वर्या ने मेरे पिता के साथ काम किया है था तो मैं उन्हें आंटी ही कहूंगी। ये मामला उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था।