आपको बता दें कि बॉब क्रिस्टो के निधन के बाद 2016 में उनकी फिल्म अमन के फरिश्ते रिलीज हुई थी। उन्होंने कालिया, उस्तादी उस्ताद से, नमक हलाल, अशांति, डिस्को डांसर, नास्तिक, जानी दोस्त, नौकर बीवी का, हमसे है जमाना, शराबी, राज तिलक, सरफरोश, बादल, मर्द, मिस्टर इंडिया, कमांडो, गुरु, फर्ज की जंग, कानून की आवाज, देश के दुश्मन, अग्निपथ, फरिश्ते जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।