मुंबई. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अलग-अलग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स ने काम किया है। इतना ही नहीं कई फिल्मों में विदेशियों ने भी अपने जोरदार अभिनय से सबका दिल जीता। इन्हीं में से एक है बॉब क्रिस्टो (Bob Christo), जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। बॉब की आज यानी 20 मार्च को डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2011 में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। निधन के वक्त वे 72 साल के थे। आपको बता दें कि सिडनी में जन्में बॉब ने कम उम्र में ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। वे पढ़ाई के साथ-साथ नाटकों में काम करते थे। बड़े होने के बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड में किस्मत आजमाने की सोची। इसी दौरान उन्होंने 70 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस परवीन बाबी को देखा और उन्हें देखते ही वे उनकी खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गए कि वे अपना सबकुछ छोड़कर मुंबई आ गए और फिर उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ। नीचे पढ़ें बॉब क्रिस्टो की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातें...