मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (dharmendra) का छोटा बेटा बॉबी देओल (bobby deol) आज 52 साल का हो गया हैं। बॉबी का जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। वैसे, धर्मेंद्र की फैमिली के बार में लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी दोनों बहुएं जो लाइमलाइट से दूर रहती है उनके बारे में शायद कम ही लोग जातने होंगे। धर्मेंद्र की बड़ी बहू का नाम पूजा देओल (pooja deol) है, जो सनी देओल (sunny deol) की पत्नी है। वहीं, छोटी बहू का नाम तान्या देओल (tanya deol) है, जो बॉबी देओल की पत्नी है। हालांकि, इतने साल बीत जाने के बाद भी अभी तक देओल परिवार की इन दोनों बहुओं को कभी साथ नहीं देखा गया। आप सोच रहे होंगे कि शायद जेठानी-देवरानी में बनती नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। आइए, आपको बताते है आखिर क्यों दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया।
धर्मेंद्र ने काफी कम उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। दोनों के 4 बच्चे हैं दो बेटे और दो बेटियां। दोनों बेटों ने बॉलीवुड की राह पकड़ी वहीं, बेटियां अजेता-विजेयता लाइमलाइट से दूर विदेश में रहती है।
28
आपको बता दें कि धर्मेंद्र की बड़ी बहू पूजा देओल पेशे से राइटर है। उन्होंने ही फिल्म यमला पगला दीवाना की स्टोरी लाइन लिखी थी। हालांकि, उन्हें लाइमलाइट में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वे अपना ज्यादातर वक्त सास प्रकाश कौर से साथ घर पर ही बीताती है।
38
बता दें कि सनी और पूजा की शादी बेहद गुपचुप तरीके से विदेश में की गई थी। सनी की डेब्यू फिल्म बेताब रिलीज होने से पहले तक उनकी शादी की बात छुपाकर रखी गई थी।
48
रिपोर्ट्स की मानें तो बेताब की शूटिंग के दौरान सनी अक्सर काम से वक्त निकालकर पत्नी से मिलने विदेश जाया करते थे। सनी एक इंटरव्यू में कहा था- मेरी पत्नी अपने मन का करने वाली हैं। उन्हें जो चीज करनी होती है वह करती हैं। उन्हें किसी के परमिशन की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें कैमरे के सामने आना है या नहीं ये पूरी तरह से उनका फैसला है। उन्होंने खुद तय किया है कि वह मीडिया से दूर ही रहेंगीं।
58
वहीं, बॉबी देओल की पत्नी तान्या बिजनेस घराने से जुड़ी हैं। तान्या का द गुड अर्थ के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं।
68
तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम किया है। बता दें कि तान्या का सालाना का करोड़ों का टर्नओवर है।
78
इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं। तान्या, अक्षय कुमार की फैमिली के साथ कई बार पार्टी एन्जॉय करती देखी गई है।
88
सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं या फिर पापा धर्मेंद्र थोड़े पुराने खयालों के जरूर हैं लेकिन हमने कभी अपना फैसला घर की महिलाओं पर जबरन नहीं थोपा है। किसे क्या करना है ये सब उनका अपना फैसला है। बता दें कि धर्मेंद्र की दोनों ही अपने में बिजी रहती है और यहीं वजह है कि दोनों कभी साथ नजर आती। दोनों के दो-दो बेटे हैं।