Published : Mar 16, 2020, 09:50 PM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 01:01 PM IST
मुंबई। बॉबी देओल के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली, खासकर बच्चों के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। दरअसल, बॉबी अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यमान और छोटे का धरम है। आर्यमान 19 साल के हो चुके हैं। बॉबी देओल अक्सर बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। हालांकि बॉबी देओल के बच्चे पार्टीज और इवेंट में कम ही नजर आते हैं। 2018 में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड्स में आर्यमान ने पापा बॉबी देओल के साथ अपीयरेंस दी थी। वैसे, लुक के मामले में आर्यमान पापा बॉबी देओल से कहीं ज्यादा हैैंडसम दिखते हैैं।
इस वजह से बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं बॉबी : कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, "प्राइवेसी बेहद जरूरी होती है और आजकल पैपराजी कल्चर की वजह से ये लगभग खत्म हो गया है। मेरे बेटे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। मुझे पता भी नहीं है कि वे बॉलीवुड में आना भी चाहते हैं या नहीं। हालांकि, अगर वे इस फील्ड में आए तो मीडिया लाइमलाइट का इस्तेमाल जरूर करेंगे।"
29
कुछ दिनों पहले बॉबी ने बेटे आर्यमान के साथ एक फोटो शेयर की थी। फोटो देख बॉबी के फैन्स ने उनके बेटे की दिल खोलकर तारीफ की थी। एक शख्स ने लिखा था- आर्यमान आप डैशिंग लगते हो, आनेवाले समय के सुपरस्टार हो। वहीं एक और शख्स ने आर्यमान को बॉलीवुड का टॉम क्रूज बताया था।
39
बॉबी ने बिजनेसमैन की बेटी तान्या आहूजा से 30 मई 1996 में शादी की। दोनों के दो बेटे आर्यमान (बड़े) और धरम (छोटे) हैं।
49
तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन उनके क्लाइंट हैं।
59
तान्या भी ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूर ही रही हैं। वे बॉलीवुड की पार्टीज में भी कम ही नजर आती हैं, लेकिन संजय कपूर की पत्नी महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं।
69
तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं।
79
आर्यमान के नाना देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे। अगस्त, 2010 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।