उम्र में 9 साल छोटी लेकिन हाइट में राजपाल यादव से लंबी है पत्नी, 18 साल पहले ऐसे मिले थे दोनों

मुंबई। एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव 49 साल के हो गए हैं। 16 मार्च, 1971 को यूपी के शाहजहांपुर में जन्मे राजपाल अपने यूनीक कॉमिक अंदाज की वजह से घर-घर में जाने जाते हैं। राजपाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म 'दिल क्या करे' से की थी। इसमें राजपाल ने एक स्कूल वॉचमैन का किरदार निभाया था। फिल्मों में बड़े रोल न मिलने के बावजूद उन्होंने छोटे-छोटे रोल से ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। अगर राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। राजपाल से उनकी पत्नी राधा उम्र में भले ही 9 साल छोटी हैं, लेकिन हाइट में वो उनसे लंबी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 10:56 AM IST / Updated: Mar 17 2020, 01:13 PM IST

111
उम्र में 9 साल छोटी लेकिन हाइट में राजपाल यादव से लंबी है पत्नी, 18 साल पहले ऐसे मिले थे दोनों
5 फीट 2 इंच के राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता है कि वह (राधा) मुझसे काफी लंबी है। लेकिन असलियत यह है कि वो मुझसे सिर्फ एक इंच लंबी (यानी 5.3 फीट) है।
211
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात : राजपाल के मुताबिक, 2002 में वो फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय' की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड प्रवीण डबास ने राधा से उनकी मुलाकात कराई थी। दोनों कनाडा के कैलगरी शहर में कॉफी शॉप पर मिले थे। इस मीटिंग में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातें एक-दूसरे से शेयर की थीं।
311
10 दिन गुजारे साथ तो हो गया प्यार : इसके बाद राजपाल ने राधा के साथ वहां साथ में 10 दिन गुजारे और इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 10 दिन पूरे होने के बाद राजपाल वापस इंडिया आ गए। इंडिया आने के बाद भी दोनों की दोस्ती टूटी नहीं और फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहे।
411
2003 में राजपाल ने राधा से कर ली शादी : तकरीबन 10 महीने बाद राधा ने इंडिया में शिफ्ट होने का फैसला लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद 10 जून, 2003 को दोनों ने शादी कर ली। राजपाल की शादी में बॉलीवुड से आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे पहुंचीं थीं।
511
3 बेटियों के पिता हैं राजपाल : राजपाल यादव और राधा 2 बेटियों के पेरेंट्स हैं। वहीं, राजपाल की एक बेटी उनकी पहली पत्नी करुणा से भी है, जिसका नाम ज्योति है। ज्योति के जन्म के वक्त ही उनकी मां की मौत हो गई थी। 19 नवंबर, 2017 को राजपाल ने बेटी ज्योति की शादी पैतृक गांव कुंडरा में एक बैंकर से की है। राजपाल अक्सर अपनी बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करते रहते हैं।
611
राजपाल ने 1992-94 में भारतेन्दु नाट्य अकादमी से 2 साल तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। बाद में वो कुछ टाइम दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी रहे। एक्टिंग सीखने के बाद राजपाल मुंबई आ गए।
711
यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और लंबे टाइम के बाद टीवी सीरियल 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' (1989-90) में काम करने का मौका मिला। यही वो शो था, जिससे उन्होंने पहचान बनाई।
811
राजपाल यादव ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, कंपनी, रोड, हंगामा, कल हो न हो, गर्व, टार्जन, वास्तुशास्त्र, मैंने प्यार क्यूं किया, मालामाल वीकली, फिर हेराफेरी, भागमभाग, पार्टनर, भूलभुलैया, दे दनादन, खट्टा-मीठा, कृष 3 और जुडवा 2 प्रमुख हैं।
911
दोनों बेटियों के साथ राजपाल यादव।
1011
बड़ी बेटी ज्योति, दूसरी बेटी हनी और पत्नी राधा के साथ राजपाल यादव।
1111
बेटियों के साथ राजपाल यादव।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos