वैसे, लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद बॉबी देओल को सलमान की फिल्म 'रेस' 3 में बड़ा ब्रेक मिला था। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बॉबी ने तान्या का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं चार साल से काम नहीं कर रहा था, कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था,मेरी पत्नी मुझे कहती रहती थी, तुम्हें अपने आपको देखना होगा, खुद को देखो, कैसे दिख रहे हो, तब मैंने तान्या से कहा, क्या मतलब है कि मैं कैसा दिख रहा हूं, मैं बिलकुल ठीक हूं। लेकिन कुछ भी हो, मेरी वाइफ को मुझ पर बहुत भरोसा था।