बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

मुंबई. धर्मेंद्र (Dharmendra) की छोटी बहू और बॉबी देओल (Bobby Deol) का पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) 47 साल की हो गई है। तान्या का जन्म 24 जनवरी, 1975 को मुंबई में हुआ था। तान्या बेहद खूबसूरत है और एक बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं। बता दें कि तान्या फर्नीचर और होम डेकोर का बिजनेस करती है। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किए हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली तान्या उस वक्त पति बॉबी देओल के सात चट्टान की तरह खड़ी रही थी जब वो काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे। बता दें कि तान्या और बॉबी की शादी 1996 में हुई थी। नीचे पढ़ें धर्मेंद्र की बहू तान्या देोल की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 4:54 AM IST
110
बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

बॉबी देओल ने आधी रात को अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी तान्या देओल के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे माय लव। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। 

210

एक इंटरव्यू में बॉबी ने पत्नी का जिक्र करते हुए कहा था- मैं चार साल से काम नहीं कर रहा था, कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, मेरी पत्नी मुझे कहती रहती थी, तुम्हें अपने आपको देखना होगा, खुद को देखो, कैसे दिख रहे हो। लेकिन कुछ भी हो, मेरी वाइफ को मुझ पर बहुत भरोसा था।

310

बॉबी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनको पहचानना भी मुश्किल होता था। बॉबी ने संघर्ष के दिनों में शराब पीना शुरू कर दिया था और बढ़ी दाढ़ी भी रख ली थी। उनके पास कोई फिल्म भी नहीं थी। 

410

इतना ही नहीं नौबत तो यहां तक आ गई थी कि बॉबी दिल्ली के नाइट क्लब में DJ तक बन गए थे। ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें फाइनेंशियली काफी मदद की थी। तान्या बड़े बिजनेस घराने से जुड़ी हैं। उनके पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे। 

510

तान्या बिजनेस घराने से जुड़ी हैं। तान्या का द गुड अर्थ के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं।

610

तान्या बतौर फर्नीचर डिजाइनर और होम डेकोरेशन का अपना काम बखूबी कर रही हैं। तान्या के मुताबिक, बॉबी उनके काम में ज्यादा दखल नहीं देते। देओल फैमिली भी काफी सपोर्टिव है। अच्छे काम पर बॉबी और सनी भैया दोनों मेरी तारीफ करते हैं।

710

तान्या देओल ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है। तान्या ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूर ही रही हैं। वे बॉलीवुड की पार्टीज में भी कम ही नजर आती हैं, लेकिन संजय कपूर की पत्नी महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं।
 

810

तान्या ने 2005 में आई फिल्म जुर्म और 2007 में आई नन्हे जैसलमेर के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम किया है। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं।

910

आपको बता दें कि बॉबी एक दिन मुंबई के एक इटेलियन रेस्त्रां में बैठे थे तो एक लड़की उनके सामने से गुजरी। बॉबी उन्हें देखते अपना दिल हार बैठे थे। उन्होंने पता कराया कि लड़की है कौन? किस्मत अच्छी थी बॉबी को उसका पता मिल गया। यह और कोई नहीं तान्या ही थी। फिर दोनों का मिलना शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई।

1010

तान्या और बॉबी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यमान है। आर्यमान अब 21 साल के हो चुके हैं। हालांकि, बॉबी देओल के बच्चे पार्टीज और इवेंट में कम ही नजर आते हैं। 2018 में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड्स में आर्यमान ने पापा बॉबी देओल के साथ अपीयरेंस दी थी। 

 

ये भी पढ़ें
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल

तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह

Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म

Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos