Published : Sep 30, 2020, 12:47 PM ISTUpdated : Oct 04, 2020, 01:53 PM IST
मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। हालांकि, भारत में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। कुछ ने तो विदेश जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इन्हीं में से एक है अक्षय कुमार (akshay kumar)। अक्षय इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम (bell bottom) की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने पति के लिए कुछ ऐसी बातें कही, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा।
इस वीडियो में कपल ने बच्चों को लेकर मजेदार जवाब दिए। दोनों से सवाल किया गया कि घर का बेस्ट शेफ कौन है। यह सवाल सुनते ही ट्विंकल ने अपना चेहरा छुपा लिया। इसके बाद दोनों ने कहा कि उनके घर में बेस्ट शेफ उनका बेटा आरव है। अक्षय ने खुद को दूसरा बेस्ट शेफ बताया।
210
अक्षय की बात सुनकर ट्विंकल कहती हैं इन्हें बस मेरा दिमाग फ्राई करना और मेरा खून उबालना आता है।
310
इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल ने यह भी बताया कि जब आरव छोटा था तब वह उसे कहती थीं कि अगर वह खाना नहीं खाएगा तो मटन लेडी आएगी और उसकी उंगली काट लेगी और उसे फ्राई करके जुहू मार्केट में बेचती थी।
410
पत्नी ट्विंकल की बात सुनकर अक्षय ने कहा- यह बिल्कुल गलत है। आपको बच्चों को ऐसे डराना नहीं चाहिए। फिर उन्होंने कहा- शुक्र है मेरी बेटी नितारा काफी समझदार है और वह ट्विंकल की ऐसी बातें नहीं सुनती।
510
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म बेल बॉटम के लिए अपना 18 साल पुराना नियम तोड़ दिया। अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए वे अपने करियर में पहली बार डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं।
610
शायद कम ही लोग जानते है कि अक्षय सिर्फ 8 घंटे ही काम करते है और बाकी वक्त वे अपनी फैमिली के साथ बिताना पसंद करते हैं। लेकिन अब एक मजबूरी के चलते उन्होंने अपना नियम तोड़ दिया है।
710
दरअसल, अक्षय शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड गए और वहां 14 दिन के लिए उन्हें क्वारंटाइन पर रहना पड़ा। 14 दिन तक शूट ना कर पाने की वजह से फिल्म के बजट पर असर ना पड़े इसलिए अक्षय ने डबल शिफ्ट में काम करने का फैसला लिया।
810
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में डबल शिफ्ट में पूरी हो चुकी है। सभी ने पूरी मेहनत से काम किया ताकि जो फिल्म का बजट पहले से तय था उसी में फिल्म की शूटिंग हो सके।
910
बता दें कि फिल्म में 80 के दशक का दौर देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म सेट से लेकर कपड़ों तक 1980 के हिसाब से ही डिजाइन किए गए हैं। अक्षय के अलावा लारा दत्त, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी लीड रोल में है।
1010
अक्षय बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं। साल में 5 से 6 फिल्में निपटाने वाले अक्षय सालभर काम करते हैं, लेकिन वह फिल्म करने से पहले ही यह शर्त रख देते हैं कि वह एक दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करेंगे।