उनका खंडाला में करीब 6200 वर्गफीट में फैला लैविश फार्महाउस भी है। इसमें प्राइवेट गार्डन, स्विमिंग पूल, डबल हाइट का लिविंग रूम, 5 बेडरूम और किचन है। इस फार्महाउस का आर्किटेक्ट जॉन अब्राहम के भाई एलन अब्राहम ने डिजाइन किया। वहीं, इसका इंटीरियर और फर्नीचर माना ने ही तैयार किया है।