प्रतिभा का करियर काफी छोटा रहा था। उन्होंने महज 13 फिल्मों में ही काम किया। प्रतिभा सिन्हा ने कल की आवाज, दिल है बेताब, एक था राजा, तू चोर मैं सिपाही, राजा हिंदुस्तानी, गुदगुदी, दीवाना मस्ताना, कोई किसी से कम नहीं, जंजीर और मिलिट्री राज जैसी फिल्मों में काम किया।