इस गलती की वजह से धरा का धरा रह गया शिल्पा शेट्टी का सारा जोश, लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कही ऐसी बातें

Published : Oct 14, 2020, 01:40 PM ISTUpdated : Oct 17, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी दहशत बनी हुई है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। कुछ अपने पर्सनल काम से तो कुछ शूटिंग के सिलसिले में घरों से बाहर निकलने लगे है। हाल में अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग निपटाकर शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) मुंबई लौटी। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। लेकिन अपनी एक गलती की वजह से शिल्पा को लोगों की खरी-खोटी भी सुनने को मिली। बता दें कि शिल्पा मनाली में शूटिंग कर रही थी।

PREV
19
इस गलती की वजह से धरा का धरा रह गया शिल्पा शेट्टी का सारा जोश, लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कही ऐसी बातें

बता दें कि शिल्पा ने दोनों पैरों में अलग-अलग रंग के जूते पहने थे। उनकी ये फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। 

29

एक ने सवाल पूछा- अरे दीदी दोनों का एक-एक जूता खो गया है क्या। एक अन्य ने कमेंट् करते हुए लिखा- जूते क्या किसी से भीख में मांगकर पहने है। एक बोला-इतनी जल्दी में थी क्या।

39

शिल्पा को देख एक ने पूछा- एक जूता राज भाई का है क्या। एक बोला- एक कुंद्रा साहब का जूता पहन लिया क्या आपने जल्दी-जल्दी में।

49

ओवर साइज शर्ट कैरी किए दिखी इलियाना डीक्रूज।

59

शॉर्ट ड्रेस में शॉपिंग करती नजर आई मलाइका अरोड़ा।

69

अपने मास्क को लेकर हैरान-परेशान नजर आई भूमि पेंडनेकर।

79

चैक की शर्ट और सिर पर कैप लगाए स्पॉट हुए विक्की कौशल।

89

मनीष पॉल फोन पर किसी से बात करते नजर आए।

99

ग्लैमरस लुक में नजर आई तारा सुतारिया।

Recommended Stories