ऐश्वर्या, आराध्या ने घंटी तो अभिषेक अमिताभ ने बजाई ताली, ऐसे किया पीएम के जनता कर्फ्यू का सपोर्ट

Published : Mar 22, 2020, 06:43 PM ISTUpdated : Mar 27, 2020, 10:10 AM IST

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के चलते 22 मार्च को देश में लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया। वहीं पीएम मोदी की अपील के चलते शाम पांच बजे देशवासियों ने कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटे योद्धाओं को सलाम करने के लिए ताली-थाली, घंटी आदि बजाई। इस काम में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। सेलेब्स ने पांच बजते ही तालियां, घंटी, थाली, शंख बजाना शुरू कर दिया था। अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ घर की छत पर नजर आए।

PREV
111
ऐश्वर्या, आराध्या ने घंटी तो अभिषेक अमिताभ ने बजाई ताली, ऐसे किया पीएम के जनता कर्फ्यू का सपोर्ट
बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के साथ मिलकर घंटी बजाई तो अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने तालियां बजाई। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और उनके बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य भी इस मौके पर मौजूद थे। हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या की सासा यानी जया बच्चन कहीं भी नजर नहीं आईं।
211
अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ घर की छत पर ताली और घंटी बजाते नजर आए।
311
बॉबी देओल ने पत्नी तान्या देओल के साथ घर की खिड़की पर खड़े होकर ताली बजाई।
411
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और बेटे विआन के साथ मिलकर घर से बाहर निकलकर तालियां बजााई।
511
हेमा मालिनी ने शंख बजाकर जनता कर्फ्यू का सपोर्ट किया।
611
वरुण धवन ने भाई, पापा और मम्मी के साथ मिलकर घर की बालकनी में खड़े होकर मंजिरे बजाए।
711
करिश्मा कपूर ने ताली तो जाह्नवी कपूर ने थाली बजाकर किया सपोर्ट।
811
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अनुपम खेर ने ऐसे किया सपोर्ट।
911
करन जौहर ने घर की छत पर बच्चों के साथ मिलकर थाली बजाई।
1011
कृति सेनन और कियारा अडवाणी ने थाली बजाई।
1111
कार्तिक आर्यन ने कुछ इस अंदाज में किया जनता कर्फ्यू का सपोर्ट।

Recommended Stories