ठीक नहीं है 97 साल के दिलीप कुमार की हालत, पत्नी सायरा बानो बोली- उनकी सेहत के लिए दुआ करें

मुंबई. 97 साल के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार (dilip kumar) की हालत फिर से खराब हो गई है। उनकी पत्नी सायरा बानो (saira banu) ने हाल ही में दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार इन दिनों काफी कमजोर हो चुके हैं। उनकी इम्यूनिटी भी बेहद कम हो गई है। कई बार वह हॉल तक आते हैं और फिर वापस कमरे में चले जाते हैं। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। हम हर दिन भगवान के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि वह इसलिए दिलीप कुमार का ख्याल नहीं रखतीं कि उन पर किसी तरह का दवाब है। वह तो उनका ख्याल इसलिए रखती हैं क्योंकि वह दिलीप कुमार से बेहद प्यार करती हैं और उन्हें उनकी देखभाल करना अच्छा लगता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2020 5:52 AM IST / Updated: Dec 08 2020, 10:10 AM IST
16
ठीक नहीं है 97 साल के दिलीप कुमार की हालत, पत्नी सायरा बानो बोली- उनकी सेहत के लिए दुआ करें

सायरा बानो और दिलीप कुमार बॉलीवुड के उन कपल्स में से हैं, जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है। दोनों की शादी को 54 साल हो चुके हैं और आज भी दोनों एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। दोनों के प्यार में आज भी कोई कमी नहीं दिखती है। 

26

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सायरा बानो ने कई सवालों का जवाब दिया और अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की। जब आपने पहली बार दिलीप साहब को देखा था। तब आपने उनके बारे में क्या सोचा था? इस पर सायरा बानो ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।

36

उन्होंने कहा- जब मेरे भाई सुल्तान और मैं इंग्लैंड में पढ़ते थे, मेरी मां नसीम बानो हमें यूरोप में छुट्टी मनाने के लिए ले जाती थीं, हमारी छुट्टियां जुलाई में शुरू होती थी और वो हमें यूरोप घुमाकर फिर हमेशा भारत लाती थीं। मैंने दिलीप साहब की फिल्म आन को लंदन में देखा था, और मैंने उन्हें पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा था। ये महबूब खान की पार्टी थी, जहां मैं उनसे मिली। यहां मैं उनको देखते ही तुरंत उनके प्यार में पड़ गई थी। मैं तब सिर्फ 12 साल की थी।

46

आपने एक बड़े सुपरस्टार से शादी की। क्या उनके साथ एडजस्ट करना मुश्किल था? इस सवाल के जवाब में सायरा बानो ने कहा- हम दोनों अपने करियर में खुद को सेटल कर चुके थे। दिलीप साहब ने वास्तव में जितनी फिल्में कीं, उससे कहीं कम फिल्में मैंने कीं। उनके साथ मुझे एडजस्ट करने में कोई मुश्किल नहीं थी। दिलीप साहब जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।

56

एक लड़की थी जो कथित तौर पर दिलीप साहब की प्रेमिका थी और उसने सगाई के दिन नींद की गोलियां ले लीं थी। क्या आप ऐसी बातों से असुरक्षित महसूस करती थीं? इस पर वे बोली- ये मुझे कभी प्रभावित नहीं करेगा। यहां तक ​​कि जिस दिन हमारी सगाई थी, एक लड़की जो उनकी गर्लफ्रेंड थी, नींद की गोलियां खा लेती है। दिलीप साहब को उसके पास जाना पड़ा और उसे समझाना पड़ा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं। उन्होंने उसे शांत किया और सगाई समारोह में वापस आ गए।

66

सायरा बानो उम्र में दिलीप साहब से 22 साल छोटी थीं। उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से दिलीप कुमार उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो कहां मानने वाली थीं। इसी बीच, मधुबाला से दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया और फिर उन्होंने 11 अक्टूबर, 1966 को सायरा बानो से शादी कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos