बात बच्चन फैमिली की करें तो इसका हर मेंबर एक्टिंग की फील्ड से जुड़ा है, लेकिन अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हमेशा से ही फिल्मों से दूर रही। श्वेता मॉडलिंग करती है और टॉक शो भी होस्ट करती है। श्वेता की खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी है। वैसे, आपको बता दें कि श्वेता स्कूल टाइम में प्ले में भाग लेती थी लेकिन एक बार उनसे ऐसी गलती हुई कि उन्होंने इस फील्ड में न जाने की कसम खा ली। बात ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी फैशन इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है। वे ज्वैलरी डिजाइनर है।