शक्ति कपूर के मुताबिक, उनके पिता कंजूस थे और पैसा बचाकर रखना चाहते थे। इस वजह से वे उनके खिलाफ रहते थे। शक्ति ने बताया था- मैं पापा की मर्जी न होते हुए भी आए दिन उनकी फिएट कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाता था। वो चाहते थे कि मैं फैमिली बिजनेस को संभालूं, लेकिन मैंने ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस चुना। इस वजह से कई बार हम दोनों का झगड़ा भी होता था।