प्रेम चोपड़ा के दामाद शरमन जोशी ने 1999 में डायरेक्टर विनय शुक्ला की आर्ट फिल्म 'गॉड मदर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'स्टाइल' (2001), 'एक्सक्यूज मी' (2003), 'शादी नंबर वन' (2005), 'रंग दे बसंती' (2006), 'गोलमाल' (2007), '3 इडियट्स' (2009) और 'फरारी की सवारी' (2012) जैसी कई फिल्मों में काम किया। बतौर प्लेबैक सिंगर फिल्म '3 इडियट्स' में उन्होंने सॉन्ग 'गिव मी सम सन साइन...' गाया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड भी मिला था।