बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन का दामाद है ये एक्टर, टॉयलेट में ऑफर हुआ था करियर का सबसे बड़ा रोल

Published : Apr 28, 2021, 12:32 PM IST

मुंबई. एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) 42 साल के हो गए हैं। 28 अप्रैल, 1979 को मुंबई में जन्मे शरमन जोशी मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर के दिग्गज एक्टर रहे हैं। शरमन ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म गॉडमदर से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2001 में आई फिल्म स्टाइल से मिली। शायद कम ही लोग जानते है कि शरमन जोशी बॉलीवुड फिल्मों के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) के दामाद हैं। 3 इडियट्स और गोलमाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके शरमन जोशी की लव लाइफ की शुरुआत तब हुई, जब वे कॉलेज में पढ़ रहे थे। यहां उनकी मुलाकात एक ऐसी लड़की से हुई, जिसे पहली मुलाकात में ही शरमन दिल दे बैठे। उस लड़की का नाम था प्रेरणा चोपड़ा, जो प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं।

PREV
110
बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन का दामाद है ये एक्टर, टॉयलेट में ऑफर हुआ था करियर का सबसे बड़ा रोल

आपको बता दें कि शरमन को अपने करियर का सबसे बड़ा रोल टॉयलेट में ऑफर हुआ था। शरमन ने इस बात खुलासा एक लाइव चैट के दौरान किया था कि वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से एक थिएटर में अचानक मिले थे।

210

शरमन ने बताया था- मेरी एक मीटिंग थी, जिसको शुरू होने में थोड़ा वक्त था। उस दौरान मैं फिल्म देखने थिएटर चले गया। जहां मुझे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी दिखे, लेकिन उस समय वे कुछ लोगों से बात करने में व्यस्त थे।

310

उन्होंने आगे बताया था- मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं वापस जाने लगा, तभी हिरानी सर ने नाम लेकर पुकारा, जिसको सुनने के बाद मैं काफी खुश हुआ। मैंने सोचा कि उनको मेरा नाम पता है। जब मैं उनके पास पहुंचे तब उन्होंने कहा- मुझे तुम्हारा काम पसंद आया है। एक फिल्म के लिए तुमसे बात करनी है। मैं तुमसे जल्द ही बात करूंगा।
 

410

शरमन ने बताय था- कुछ महीने बीत गए थे लेकिन कॉल या मैसेज नहीं आया। फिर मैं एक ऑडिटोरियम के वॉशरूम में राजकुमार सर से मिला था। उस दौरान सर ने मुझे कहा कि एक फिल्म है, जिसको लेकर मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं। अब इसके बाद फिर से दो-तीन महीने निकल गए। सबसे अजीब बात यह है कि हम दोनों की जब भी मुलाकात हुई है वो उसी ऑडिटोरियम के वॉशरूम में हुई है। एक बार फिर मिले और उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे ऑफिस में आकर मिलो। मैं वहां गया और ऑडिशन दिया और मुझे थ्री इडियट्स मिल गई।

510

प्रोफेशनल लाइफ से अलग यदि शरमन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो पहली मुलाकात के बाद प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा को भी शरमन पसंद आ गए। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे से अपनी फिलिंग शेयर नहीं की थी। इसके बाद मुलाकातों का दौर चलता रहा और वे अच्छे दोस्त बन गए।

610

शरमन को प्रेरणा की गंभीरता और बिहेवियर बहुत पसंद आया। हालांकि दोनों ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। लेकिन मुलाकातों का दौर करीब एक साल तक चलता रहा।

710

1999 में शुरू हुई डेटिंग का सिलसिला 2000 में खत्म हुआ। इसके बाद दोनों ने 15 जून 2000 को गुजराती रीति-रिवाज से शादी कर ली। जिस साल दोनों की शादी हुई, उसी साल शरमन जोशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।

810

शादी के 5 साल बाद प्रेरणा ने अक्टूबर, 2005 में बेटी ख्याना को जन्म दिया। इसके बाद जुलाई, 2009 में वो जुड़वां बेटों वार्यान और विहान की मां बनीं।

910

प्रेम चोपड़ा के दामाद शरमन जोशी ने 1999 में डायरेक्टर विनय शुक्ला की आर्ट फिल्म 'गॉड मदर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'स्टाइल' (2001), 'एक्सक्यूज मी' (2003), 'शादी नंबर वन' (2005), 'रंग दे बसंती' (2006), 'गोलमाल' (2007), '3 इडियट्स' (2009) और 'फरारी की सवारी' (2012) जैसी कई फिल्मों में काम किया। बतौर प्लेबैक सिंगर फिल्म '3 इडियट्स' में उन्होंने सॉन्ग 'गिव मी सम सन साइन...' गाया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड भी मिला था।

1010

बता दें कि शरमन के ससुर प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं। रकिता, पुनीता और प्रेरणा। बड़ी बेटी रकिता ने स्क्रीन राइटर और पब्लिसिटी डिजाइनर राहुल नंदा से शादी की है। इसी तरह मंझली बेटी पुनीता की शादी सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला से हुई है। छोटी बेटी प्रेरणा ने शरमन जोशी से शादी की है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories