जाह्नवी कपूर ने पापा को दी जन्मदिन की बधाई, विश कर लिखा इमोशनल मैसेज
मुंबई. फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 नवंबर, 1955 को मेरठ में हुआ था। बोनी ने लाइफ में दो शादियां की थी। हालांकि, उनकी दोनों की पत्नी यानी मोना और श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। मोना से उनकी अरेंज मैरिज हुई थी वहीं, श्रीदेवी से उन्होंने लव मैरिज की थी। जाह्नवी कपूर ने पापा को बर्थडे विश कर अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल मैसेज लिखा। जाह्नवी ने ढेर सारी फोटो शेयर कर मैसेज लिखा।
जाह्नवी ने मैसेज लिखा- "हैप्पी बर्थडे पापा, आप हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मुझे एनर्जी कहां से मिलती है और वो मुझे आपसे मिलती है। आपको जागते देखती हूं और हर एक दिन आप जोश से ज्यादा प्यार करते हैं, आपको गिरता हुआ देखा लेकिन आप और भी मजबूत हो जाते हैं, आपको टूटा हुआ देखा लेकिन हमें और हर किसी को जब भी आवश्यकता होती है आप शक्ति प्रदान करते। मैं जानती हूं कि आप सबसे अच्छे आदमी हैं। आपने मुझे प्रेरित किया, मुझे प्रोत्साहित किया, आप हमेशा सबसे अच्छे पिता रहे हैं लेकिन अब आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। आपसे प्यार करती हूं। मैं आपको बहुत गर्व महसूस कराना चाहती हूं। आप दुनिया की सभी खुशियों के हकदार हैं और मैं आशा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि यह वर्ष आपके लिए भरपूर हो।"
जाह्नवी इन दिनों धर्मा प्रोड्क्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वे कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इसके अलावा वे 'रूहीआफ्जा' में भी राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। बता दें कि जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था।
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर पापा बोनी कपूर की कुछ रेयर फोटोज की है। वहीं कुछ फोटोज में बोनी अपने पांचों के साथ नजर आ रहे हैं। एक फोटो में श्रीदेवी, बोनी को किस करती नजर आ रही हैं।
बात बोनी कपूर की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'मैदान' है, जिसमें अजय देवगन और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी।