जब चप्पल पहन कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची थी ऐश्वर्या राय, इस हालत में देख हर कोई था शॉक्ड, 8 PHOTOS

मुंबई. दुनिया को वो इवेंट जिसका इंतजार आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक करते है यानी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत हो चुकी है। 17 मई से शुरू हुए इस इवेंट का आयोजन 28 मई तक किया जाएगा। कान्स के रेड कारपेट पर दुनियाभर के सेलेब्स अपने स्टाइल और बोल्डनेस का तड़का लगाते नजर आते है। इस साल भी ऐसा ही कुछ देखने मिलने वाला है। कान्स के रेड कारपेट पर बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड की हीरोइनें भी अपना जलवा दिखाती नजर आएगी। फैन्स को सबसे ज्यादा जिस एक्ट्रेस के लुक का इंतजार है, वो है ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)। उम्मीद की जा रही है कि ऐश्वर्या राय जल्द ही कान्स के रेड कारपेट पर अपनी जलवा बिखेरती नजर आएंगी। आपको बता दें कि एक साल ऐश्वर्या राय कान्स के रेड कारपेट पर चप्पल पहने वॉक करती नजर आई थी, जिसकी वजह से उनकी खूब खिल्ली उड़ी थी। नीचे पढ़ें आखिर क्यों ऐश्वर्या राय को उठाना पड़ा था ये कदम और देखें उनकी कुछ रेड कारपेट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 6:53 AM IST / Updated: May 18 2022, 01:26 PM IST
18
जब चप्पल पहन कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची थी ऐश्वर्या राय, इस हालत में देख हर कोई था शॉक्ड, 8 PHOTOS

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का रेड कारपेट लुक तो सामने आ चुका है। अब फैन्स ऐश्वर्या राय के लुक का वेट कर रहे है।

28

बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले 18 साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही है। इस बार उनका 19वां साल है। हर उनके लुक को देखकर फैन्स उनपर फिदा हो जाते है।

38

बात 2003 की जब ऐश्वर्या राय कान्स के रेड कारपेट पर चप्पल पहनकर ही पहुंच गई थी। उन्हें देखकर सोशल मीडिया पर जमकर भी उड़ा था। इस दौरान फैन्स ने उन्हें अंडर-ड्रेस्ड का तमगा तक दे डाला था। 

48

बाद ये बात सामने आई थी कि आखिर ऐश्वर्या राय ने चप्पल क्यों पहनी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे उस दौरान फिल्म खाकी की शूटिंग कर रही थी और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें चप्पल पहननी पड़ी थी और उनके साथ मां भी थी उन्हें संभालने के लिए। 

58

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय कान्स के रेड कारपेट पर अपने लुक्स से सबको घायल करती आई है। हर साल उनकी लुक देखने लायक होता है।

68

कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय को ज्यादातर बोल्ड और सेक्सी लुक्स में देखा गया है। रेड कारपेट पर वे अपनी अदाएं दिखाने से पीछे नहीं रहती है।

78

रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय को हर बार देखा गया है कि वो अपने चाहनेवालों की तरफ फ्लाइंग किस जरूर देती है। उनका डिफरेंट लुक सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है।

88

इस साल यानी 2022 में भी ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स में हिस्सा लेने पहुंच गई है। फ्रेंच रिवेरा पहुंची ऐश्वर्या राय का जमकर स्वागत किया गया। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: कातिलाना है शिवांगी जोशी की अदाएं, ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ करती है तगड़ी कमाई भी

कान्स में दीपिका पादुकोण ने काली चमकीली साड़ी में ढाया कहर, लेकिन एक वजह से उनके लुक का उड़ रहा मजाक

पहले भरी महफिल में कंगना रनोट ने इस शख्स को लगाया गले, फिर गाल पर किए एक के बाद एक धड़ाधड़ Kiss

कुंडली भाग्य के धीरज धूपर की पत्नी की गोद भराई, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी होने वाली मम्मी, PHOTOS

PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos