Published : Jul 07, 2021, 12:58 PM ISTUpdated : Jul 07, 2021, 01:40 PM IST
मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर और बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 98 साल के थे। लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती करना पड़ा था। दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिलीप कुमार की डेड बॉडी बांद्रा स्थित उनके घर पहुंच चुकी है। उन्हें अंतिम विदाई देने बॉलीवुड सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार बुधवार 4 बजे सांता क्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। नीचे देखे कौन-कौन सेलेब्स दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचा...
धर्मेंद्र को जैसे ही पता चला कि दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है वे अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस से दौड़े चले आए। धर्मेंद्र, दिलीप साहब के घर के बाहर अपनी गाड़ी बेहद उदास नजर आए।
29
85 साल के धर्मेंद्र चेहरे पर मास्क लगाए और आंखों में उदासी लिए दिलीप साहब को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे।
39
शाहरुख खान भी दिलीप साहब की मौत की खबर सुनकर भागे चले आए।
49
अनिल कपूर भी दिलीप साहब के घर के बाहर स्पॉट हुए।
59
अनुपम खेर भी दिलीप कुमार के घर बाहर स्पॉट हुए। चेहरे पर मास्क लगाए अनुपम खेर ट्रेजडी किंग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
69
विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देने पहुंची। पति-पत्नी दोनों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।
79
शबाना आजमी दिलीप कुमार के मौत की खबर सुनकर सबसे पहले उनके घर पहुंची। इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स से उन्हें घर लिया था।
89
करन जौहर भी दिलीप कुमार के घर के बाहर नजर आए।
99
शरद पवार भी दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।