Published : Oct 12, 2020, 11:08 AM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 10:19 AM IST
मुंबई. हाल में इंडियन क्रिकेट टीम (indian cricket team) के धुरंदर फास्ट बॉलर रहे जहीर खान (zaheer khan) ने अपना जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर उनकी वाइफ और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (sagarika ghatge) ने बेहद खूबसूरत फोटोज भी शेयर की थीं। अब खबर आ रही है कि सागरिका प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही यह कपल अपने पहले बच्चे के पेंरेट्स बनने वाले हैं। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सागरिका प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि इसके पहले क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (anushka sharma) अपने भी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी।
जहीर खान और सागरिका घाटगे ने 2017 में शादी की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जहीर और सागरिका के कुछ फ्रेंड्स ने प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म की है कि जल्द ही यह कपल पेंरेट्स बनने वाला है।
28
हालांकि जहीर या सागरिका की तरफ से इस खबर पर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है।
38
सागरिका इस समय आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट के लिए UAE में हैं। जहां हाल ही में उन्होंने पति जहीर खान का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।
48
इस रिपोर्ट के मुताबिक जहीर के बर्थडे सेलिब्रेशन में सागरिका ब्लैक कलर की लूज ड्रेस पहने दिखीं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
58
मालूम हो कि सागरिका और जहीर ने 24 अप्रैल, 2017 को अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद नवंबर 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
68
सागरिका की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 2007 में रिलीज हुई फिल्म चक दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
78
फिल्म में उन्होंने प्रीति सबरवाल नाम की लड़की का रोल निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे।
88
इसके बाद सागरिका ने फिल्म मिले ना मिले हम, रश, इरादा और पंजाबी फिल्म दिलदारियां में काम किया।