वहीं, फराह के पिता कामरान खान स्टंटमैन थे। उन्होनें आगे चलकर फिल्म मेकिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई। 1971 में फराह खान के पिता ने एक फिल्म बनाई थी 'ऐसा भी होता है'। इस फिल्म से जुड़ी उनकी काफी उम्मीदें थीं कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी। लेकिन, फिल्म बुरी तरह से पिट गई।