Published : Jul 10, 2021, 05:58 PM ISTUpdated : Jul 10, 2021, 06:05 PM IST
मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड से बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। कुछ दिन पहले ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया था। अब एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Pandey) का निधन हो गया। हालांकि, निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई। स्नेहलता की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित घर से शुरू हुई। जहां बेटे चंकी पांडे और चिक्की पांडे ने मां की अर्थी को कंधा दिया वहीं, दादी को विदा करते वक्त अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपने आंसू नहीं रोक पाई। इतना ही नहीं चंकी पांडे के खास दोस्त एक्टर समीर सोनी ने भी अर्थी कंधा दिया। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज शमशान घाट पर किया गया। नीचे देखे चंकी पांडे की मां के अंतिम यात्रा के फोटोज...
दादी स्नेहलता के अंतिम दर्शन करने पोती अनन्या पांडे भी पहुंची। इस दौरान अनन्या ने सफेद रंग का सूट पहन रखा था। दादी को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।
29
बता दें कि स्नेहलता जानेमाने सर्जन शरद पांडे की पत्नी थी और पेशे से खुद भी फिजिशियन थी। उनके दो बेटे हैं चंकी पांडे और चिक्की पांडे।
39
स्नेहलता के निधन की खबर सुनकर कई सेलेब्स पांडे हाउस पहुंचे। इस मौके सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, भावना पांडे, डियाने पांडे स्पॉट हुई।
49
मां की अंतिम यात्रा के दौरान चंकी पांडे रस्म निभाते नजर आए।
59
दोस्त चंकी पांडे की मां की अर्थी को समीर सोनी ने भी कंधा दिया। समीर गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नीलम कोठारी के पति है।
69
चंकी चांडे के साथ उनके भाई चिक्की पांडे और भतीजा अयान पांडे भी नजर आए। सभी काफी गमगीन थे।
79
दादी स्नेहलता को अंतिम विदाई देते हुए अनन्या पांडे के आंसू नहीं रूक रहे थे। वे अपनी दादी के बेहद करीब थी।
89
अनन्या पांडे इस मौके पर अपनी छोटी बहन और मां भावना पांडे के साथ नजर आई।
99
चंकी पांडे की मां की डेड बॉडी को एम्बुलेंस में रखकर सांताक्रूज शमशान घाट तक ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार हुआ।