'कुली नंबर 1': करिश्मा कपूर के साथ हुई सैफ की बेटी की तुलना तो सारा ने कह दी ये बड़ी बात

Published : Dec 02, 2020, 12:37 PM IST

मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali khan) बहुत ही जल्द वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 दिखाई देंगी। ये साल 2020 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। डायरेक्टर डेविड धवन की 'कुली नं 1' (Coolie No 1) साल 1995 में रिलीज हुई करिश्मा कपूर और गोविंदा की 'कुली नं 1' की आधिकारिक रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। यही वजह है कि वरुण धवन और सारा की तुलना गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'कुली नं 1' से हो रही है। 'कुली नं 1' में सारा निभाएंगी करिश्मा कपूर का किरदार...

PREV
16
'कुली नंबर 1': करिश्मा कपूर के साथ हुई सैफ की बेटी की तुलना तो सारा ने कह दी ये बड़ी बात

फिल्म 'कुली नं 1' में सारा अली खान, करिश्मा कपूर का किरदार निभाती दिखेंगी। ऐसे में यह लाजमी है कि इन दोनों अदाकाराओं में तुलना होगी। सारा अली खान ने इस तुलना पर अपनी जुबान खोली है और कहा है कि करिश्मा कपूर को मैच करना नामुमकिन है।
 

26

सारा अली खान ने करिश्मा कपूर के साथ हो रही तुलना पर कहा है कि 'करिश्मा कपूर आइकॉनिक स्टार है। उन्होंने 90 के दशक की ऑडियंस के दिलों पर राज किया है।' 

36

'उन्हें नहीं लगती है कि वो उन्हें मैच कर सकती है। क्योंकि हमारी फिल्म 'कुली नं 1' की रीमेक है, जिस कारण मेरी उनसे तुलना होना लाजमी है।'

46

'हालांकि, उनकी कोशिश यही रही कि वो दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करें। उनकी फिल्म को आज के समय के मुताबिक बनाया गया है और इसमें कई बदलाव किए गए हैं।'
 

56

सारा अली खान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'जब कुली नं 1 रिलीज हुई थी तब उनकी उम्र जीरो थी। उस समय से अब तक चीजें काफी बदल चुकी हैं।' 

66

'इसलिए, करिश्मा कपूर को कॉपी करने की जगह उन्होंने अपने किरदार को आज के मुताबिक पेश किया है। उन्हें वरुण धवन के साथ काम करने में काफी मजा आया है। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। उन्हें लगता है कि लोग उसे देखने के बाद उनकी तुलना गोविंदा-करिश्मा से नहीं करेंगे।'

Recommended Stories