जो हीरोइन बनने वाली थी सलमान खान की पत्नी उसी की वजह से इस क्रिकेटर की शादीशुदा जिंदगी में आया तूफान

मुंबई. क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की जिंदगी पर आधारित फिल्म अजहर (Film Azhar) की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म को टोनी डीसूजा (Tony DSouza) ने डायरेक्ट किया था और इसमें अजहरुद्दीन का रोल इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने प्ले किया था। इमरान के अलावा फिल्म में प्राची देसाई (Prachi Desai) ने अजहर की पत्नी नौरीन और नरगिस फखरी (Nargis Fakhri) ने संगीत बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का रोल प्ले किया था। फिल्म में अजहर की शादीशुदा जिंदगी, पत्नी से तलाक, बॉलीवुड एक्ट्रेस से अफेयर सहित कई सारी चीजों पर फोकस किया गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वैसे, बात अजहरुद्दीन की करें तो वे अपनी प्रोफेशन लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 12:21 PM IST
18
जो हीरोइन बनने वाली थी सलमान खान की पत्नी उसी की वजह से इस क्रिकेटर की शादीशुदा जिंदगी में आया तूफान

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन का जन्म 1963 को हैदराबाद में हुआ था। 1984 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। साथ ही वह यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले मैच फिर 105 रन की शतकीय पारी खेली। अजहर ने इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में कानपुर में हुए मैच में भी 112 रन बनाए और टीम इंडिया में अपना बेहतरीन डेब्यू किया। अजहर ने अपनी कप्तानी में भारत को 14 टेस्ट और 103 वनडे मैच जिताए थे।

28

2000 में अजहरुद्दीन मैच फिक्सिंग मामले में फंसे, जिसके कारण बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। अजहर बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ अदालत गए और 8 नवंबर 2012 को आंध्र प्रदेश कोर्ट ने अजहर पर से लगाया आजीवन बैन हटा दिए थे।
 

38

अजहर की पहली शादी नौरीन से हुई थी, उस वक्त नौरीन महज 16 साल की थी। इस शादी से अजहर को दो बेटे हुए, बड़ा बेटा मो. असदुद्दीन, वहीं छोटा बेटा मो. अयाजुद्दीन। अजहर के छोटे बेटे अयाजुद्दीन की मौत 2011 में एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी।

48

शादीशुदा होने के बावजूद अजहरुद्दीन बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीत बिजलानी से दिल लगा बैठे थे। यहीं वो वक्त था जब संगीता का रिश्ता सलमान खान से टूटा था। और इसी दौरान उनकी मुलाकात अजहरुद्दनी से हुई।

58

उस वक्त अजहरुद्दीन शादीशुदा थे। उनकी पत्नी नौरीन को अजहर और बिजलानी के अफेयर की बात मीडिया से पता चली। इसके बाद अजहर और नौरीन के रिश्ते में खटास आ गई और तलाक लेकर अलग हो गए। फिर 1996 में संगीता बिजलानी ने अजहरुद्दीन से शादी कर ली।

68

अजहरुद्दीन से शादी के लिए संगीता ने इस्लाम धर्म कुबूला और अपना नाम आयशा रखा था। हालांकि, संगीता का यह रिश्ता भी सफल नहीं रहा और 2010 में दोनों अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजहरुद्दीन का नाम बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के साथ जुड़ने की वजह से संगीता नाराज थीं और दोनों के अलग होने की यही वजह बनी।

78

बता दें कि 1980 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वालीं संगीता बिजलानी की सलमान से नजदीकी बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 साल चले अफेयर के बाद संगीता और सलमान की शादी की डेट तय हुई। यह डेट थी 27 मई 1994। यह डेट सलमान खान ने खुद चुनी थी। हालांकि ऐन मौके पर यह शादी टूट गई।

88

सलमान ने करन जौहर के चैट शो में संगीता के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए खुद यह स्वीकार किया था कि उनकी शादी का कार्ड तक छप गया था, लेकिन ऐन मौके पर संगीता ने इंकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता, सलमान और सोमी अली की नजदीकियों से नाराज थीं और शादी तोड़ने का फैसला ले लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos