जिस दिन मलाइका अरोड़ा को लेना था अरबाज खान से तलाक, ठीक एक रात पहले ये डिसक्शन हुआ था उनके घर

Published : Jul 11, 2020, 02:34 PM ISTUpdated : Jul 15, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई. कोरोना को लेकर भारत में हालात अच्छे नहीं है। यहां भी लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस किस्से को खुद मलाइका ने करीना कपूर के चैट शो में शेयर किया था। उन्होंने सलमान खान के परिवार को लेकर भी कई खुलासे किए थे। मलाइका ने जो बताया था उसे सुनकर घरवाले भी पड़ गए थे सोच में।

PREV
110
जिस दिन मलाइका अरोड़ा को लेना था अरबाज खान से तलाक, ठीक एक रात पहले ये  डिसक्शन हुआ था उनके घर

करीना के चैट शो में मलाइका ने बताया था कि जिस दिन अरबाज खान से उनका तलाक फाइनल होने वाला उसके ठीक एक रात पहले उनके घर पर क्या हुआ था। 

210

मलाइका ने बताया था- तलाक से ठीक पहले की रात पूरी फैमिली मेरे साथ बैठी थी और एक बार मुझसे फिर पूछा था कि क्या तुम श्योर हो। क्या तुम 100 फीसदी अपने फैसले पर अडिग हो? मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि ये वो लोग हैं, जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं। 

310

मलाइका ने कहा था- मुझे लगता है कि मैं वाकई ऐसी ही हूं। जब आप शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं हैं तो आपको अपनी डिग्निटी, सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वही करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं। मेरे फैसले पर सभी वे कहा था हमें तुम पर प्राउड है। तुम स्ट्रॉन्ग महिला हो।
 

410

मलाइका ने टूटे रिश्ते और नए रिश्तों के लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था- जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन ये असंभव नहीं है। 

510

मलाइका ने तलाक के बाद की लाइफ को लेकर बताया था- पहली बार आप एक तरह की आजादी के मायने महसूस करते हैं। नए लोगों से मिलते हैं। आप बेड पर अकेले सोते हैं। यह भी एक तरह की नई बात होती है।

610

ये तो सभी जानते हैं कि अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई है और उन्होंने अर्जुन कपूर से रिश्ता जोड़ लिया है। खबरों की मानें तो दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। वहीं, अरबाज भी इटेलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। कपल की शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ चुकी हैं।

710

तलाक के बाद दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने अरबाज के लिए कहा था- मुझे लगता है कि वह ऐसे व्यक्ति है जो अपने आप में बहुत ज्यादा आश्वस्त है। और मुझे लगता है कि ऐसा ही आत्मविश्वास अगर आप में है तो कई चीजें बदली जा सकती है। इसलिए इस तरह के मुद्दे वाकई में हमें परेशान नहीं करते थे।
 

810

मलाइका ने चैट शो में अपने ससुवालों को लेकर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- वे हमेशा मेरी और काम की तारीफ करते थे। उन लोगों ने मुझे पर कभी भी किसी नियम-कायदे को फॉलो करने के लिए दबाव नहीं बनाया। किसी विशेष तरीके से व्यवहार करने के लिए मजबूर नहीं किया। 

910

बता दें कि मलाइका और अरबाज ने करीब 5 साल की डेटिंग के बाद 1998 में शादी की थी। लेकिन 2016 में वे अलग रहने लगे और मई 2017 में उनके तलाक पर कानूनी मुहर लग गई । दोनों का बेटा अरहान खान है, जो अब मलाइका के साथ रहता है। 

1010

मलाइका ने तलाक के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे।

Recommended Stories