माधुरी दीक्षित ने जो देखा उससे इतनी डरी कि लिया था एक फैसला फिर कभी नहीं किया अनिल कपूर संग काम

Published : Jul 11, 2020, 12:19 PM ISTUpdated : Jul 13, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस का असर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस महामारी की वजह से रोज हजारों लोगों की जानें जा रही है। भारत में हालात अच्छे नहीं है। यहां भी लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर को लेकर एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। माधुरी ने खुद एक इंटरव्यू में अनिल कपूर को लेकर खुलासे किए थे। आज की बात करें दोनों ही अपनी-अपनी फैमिली के साथ घर पर वक्त बिता रहे हैं।

PREV
18
माधुरी दीक्षित ने जो देखा उससे इतनी डरी कि लिया था एक फैसला फिर कभी नहीं किया अनिल कपूर संग काम

अनिल और माधुरी 2000 में आई फिल्म पुकार में आखिरी बार साथ नजर आए थे। इसके बाद 17 साल बाद दोनों फिल्म टोटल धमाल में साथ दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों से जुड़ा एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है। 

28

फिल्मों में साथ काम करते-करते अनिल-माधुरी के बीच अफेयर की खबरें भी इंडस्ट्री की सुर्खियां बनने लगी थी। दोनों शूटिंग सेट पर खूब घुल-मिलकर बातें करते थे। सेट पर दोनों ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ ही बिताया करते थे।

38

अनिल चूंकि शादीशुदा थे इसलिए माधुरी संग उसके अफेयर की खबरें पत्नी सुनीता कपूर के कानों तक भी पहुंच गई थी। एक दिन अनिल की पत्नी सुनीता बच्चों के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर पहुंच गई थी।

48

अनिल सेट पर पत्नी और बच्चों से बात करने लगे। तभी वहीं से माधुरी गुजरी। उन्होंने देखा कि अनिल अपनी फैमिली के बेहद करीब है और उनकी पूरी फैमिली हैप्पी फैमिली है।

58

माधुरी ने देखकर उसी वक्त फैसला किया कि वे अनिल से अब दूरी बनाकर रखेंगी और आगे उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगी। माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जिससे अनिल की फैमिली को नुकसान पहुंचे या उनकी वजह से उनके घर में किसी भी तरह का कोई झगड़ा हो।

68

इसके बाद माधुरी ने अनिल के साथ फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया। दोनों ने आखिरी बार डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म पुकार में काम किया था, जो 2000 में आई थी।

78

इसके बाद दोनों 2019 में आई इंदर कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे। माधुरी ने यूएस बेस्ड सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से 1999 में शादी की। 2007 में उन्होंने फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था।

88

वहीं, अनिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी दोस्त माधुरी के लिए हमेशा खड़े रहते थे। जब भी सेट पर देरी से आती थी तो वे उनका बचाव भी करते थे। बता दें कि अनिल जल्दी ही करन जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी ये कहना मुश्किल है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories