सायरा बानो अपने इस पुराने वीडियो में दिलीप कुमार के साथ किसी प्रोग्राम में मौजूद हैं। कार्यक्रम के एंकर स्टेज पर उनसे दिलीप के बारे में कुछ सवाल पूछते हैं, जिसके उन्होंने मजेदार जवाब दिए हैं। एंकर सायरा बानो से पूछते हैं कि दिलीप कुमार घर पर कैसे रहते हैं। क्या वह गुस्सा होते हैं और गुस्से में खाना छोड़ते हैं? इस पर सायरा बानो जवाब देती हैं कि वह गुस्से में खाना तो नहीं छोड़ते लेकिन दो-चार चीजें उठाकर फेंक देते हैं। उनका गुस्सा बच्चों जैसा है, थोड़ी देर में खुद ही मान जाते हैं।