दरअसल, दीपिका पादुकोण इस मूवी में सबसे सीनियर हैं। वहीं, बाकी स्टारकास्ट अभी-अभी अपने करियर की शुरुआत की है। ऐसे में इतने बड़े सितारे के साथ काम करने को लेकर अनन्या और सिद्धार्थ चतुर्वेदी डर रहे थे। दीपिका ने इन्हें कंपर्टेबल फिल कराने के लिए गोवा लेकर गई थीं। जहां सबने एक दूसरे को जाना और फिल्म को बनाते वक्त सब एक दूसरे के साथ सहज दिखें।